लखनऊ (ब्यूरो)। पीजीआई में अभी गेस्ट्रो सर्जरी, यूरोलॉजी, इंडोक्राइन सर्जरी, सीवीटीएस में रोबोटिक सर्जरी की जा रही है। जल्द ही पीडियाट्रिक सर्जरी में भी इससे सर्जरी की जायेगी। ऐसे में रोबोटिक सर्जरी को लेकर लोड बढ़ गया है। निदेशक प्रो। आरके धीमन ने बताया कि संस्थान में अबतक 200 से अधिक रोबोटिक सर्जरी हो चुकी है। ऐसे में लोड बढ़ता जा रहा है। उसी को देखते हुए दूसरी रोबोटिक मशीन लाने की तैयारी चल रही है। यह मशीन बेहद ही महंगी करीब 20-25 करोड़ रुपये में आती है। ऐसे में इसको लीज पर लेने की तैयारी चल रही है।

जून तक आयेगी नई मशीन

प्रो। धीमन आगे बताते है कि मशीन का लोड बढ़ने लगा है। ऐसे में इसे दो शिफ्ट में अभी चलाने की तैयारी चल रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा रोबोटिक सर्जरी की जा सके। साथ ही उम्मीद है कि जून-जुलाई तक दूसरी रोबोटिक मशीन आ जायेगी। इससे अन्य डॉक्टरों को अधिक से अधिक सर्जरी करने का फायदा मिलेगा। और मरीजों को भी सर्जरी में कम चीरा, खून बहाव और संक्रमण का खतरा रहेगा। यानि मरीजों को भी फायदा मिलेगा।

संस्थान में रोबोटिक सर्जरी का लोड बढ़ गया है। इसलिए दूसरी मशीन लाने की तैयारी चल रही है। ताकि अधिक से अधिक रोबोटिक सर्जरी करने का फायदा मरीजों को मिल सके।

- प्रो आरके धीमन, निदेशक पीजीआई