लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए की ओर से पार्कों में आने वाले सीनियर सिटीजंस को राहत देने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। एलडीए प्रशासन की ओर से अपने सभी प्रमुख पार्कों में सीनियर सिटीजन कॉर्नर बनाए जाने संबंधी निर्णय लिया गया है ताकि वे वहां क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकें।

इन पार्कों का हुआ चयन

एलडीए की ओर से जनेश्वर मिश्र पार्क, लोहिया पार्क, जॉगर्स पार्क, बेगम हजरत महल पार्क इत्यादि का चयन किया गया है। इन पार्कों में सबसे पहले सीनियर सिटीजन कॉर्नर को डेवलप किया जाएगा। इन पार्कों में आने वाले सीनियर सिटीजंस की संख्या अच्छी खासी होती है।

ये सुविधाएं होंगी डेवलप

1-प्रॉपर बैठने की व्यवस्था

2-बेहतर सफाई

3-पेयजल की सुविधा

4-ग्रीनरी पर फोकस

5-गार्ड की मौजूदगी

जगह तलाशी जा रही

एलडीए की ओर से सभी चिन्हित पार्कों में जगह तलाशने का काम भी शुरू कर दिया गया है। इस दौरान यह भी देखा जा रहा है कि पार्कों में एंट्री प्वाइंट के आसपास ही सीनियर सिटीजन कॉर्नर डेवलप किए जाएं। जगह फाइनल होने के बाद सबसे पहले बैठने की सुविधा डेवलप की जाएगी। इसके बाद वहां पर लाइटिंग, योगा की व्यवस्था इत्यादि भी कराई जाएगी। जिससे सीनियर सिटीजंस आराम से योग कर सकें।

सुझाव भी लिए जाएंगे

इस व्यवस्था को पूरी तरह से इंप्लीमेंट करने से पहले पार्कों में आने वाले सीनियर सिटीजंस से सुझाव भी लिए जाएंगे। उनसे पूछा जाएगा कि किस तरह से इस व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सकता है। उनकी तरफ से आने वाले सुझावों के आधार पर भी कदम उठाए जाएंगे।

जल संरक्षण पर भी फोकस

एलडीए की ओर से सभी पार्कों में जल संरक्षण पर भी फोकस किया जा रहा है। इसके लिए सभी प्रमुख पार्कों में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी लगाने की दिशा में कदम आगे बढ़ाए जा रहे हैैं। लोहिया और जनेश्वर में तो रेन वॉटर के लिए जगह भी चिन्हित कर ली गई है। इसके साथ ही अन्य पार्कों और अपनी योजनाओं में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिए कार्ययोजना तैयार कराई जा रही है। जिससे इस बार बारिश के पानी को बचाया जा सके। आवासीय योजनाओं जैसे अपार्टमेंट्स में भी लोगों को बारिश का पानी बचाने की दिशा में जागरूक किया जाएगा।

सीनियर सिटीजंस कॉर्नर को डेवलप करने के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। इस योजना को जल्द से जल्द इंप्लीमेंट किया जाएगा। जिससे पार्कों में आने वाले सीनियर सिटीजंस को राहत मिलेगी। सीनियर सिटीजन कॉर्नर में पेयजल, बैठने की सुविधा रहेगी।

डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, वीसी, एलडीए