लखनऊ (ब्यूरो)। जिला स्तरीय व्यापार बंधु समिति की बैठक में डीएम सूर्यपाल गंगवार ने निर्देश दिए कि हुसैनगंज से डीएवी कॉलेज पुल के नीचे सर्विस लेन चालू कराई जाए। उन्होंने यह भी कहाकि व्यापारियों की जो भी समस्याएं हैैं, उन्हें तत्काल दूर किया जाए।

भौतिक सत्यापन कराया जाए

डीएम ने निर्देश दिए कि स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत नगर निगम, स्मार्ट सिटी, जलनिगम एवं कार्यदायी संस्था के माध्यम से रुके हुए कार्यों का भौतिक सत्यापन करते हुए कार्ययोजना बनाकर निर्धारित समयावधि में ठेकेदारों से पूरा कराया जाए।

फिर से जोड़े जाएं कनेक्शन

गुईन रोड पर पानी के कनेक्शन के संबंध में जलनिगम के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिन व्यापारियों के वाटर टैक्स जमा है, उनका कनेक्शन अगले सात दिनों के अन्दर पुर्नस्थापित कर दिया जाए। इसके साथ ही अमीनाबाद में झंडेवाले पार्क के सामने फुटपाथ पर अतिक्रमण कर पुरानी किताबों की अस्थाई दुकाने लगायी जा रही हैं, जबकि इन दुकानदारों को सुपर मार्केट लालबाग में पक्की दुकाने दे दी गयी हैं। डीएम ने निर्देश दिए कि भौतिक निरीक्षण करते हुए जिन पटरी दुकानदारों को सरकारी दुकान एलाट हो गयी है उन्हें उसी दुकान में स्थानान्तरित कराये जाने का प्रयास किया जाए।

विशेष सफाई अभियान चले

डीएम द्वारा नगर निगम को निर्देशित किया गया कि शहर की विभिन्न बाजारों में लागू साप्ताहिक बंदी के अनुसार बंदी वाले दिन उस दिन उस बाजार में विशेष सफाई अभियान चलाया जाए। वहीं हुसैनगंज से डीएवी कालेज तक बने पुल के नीचे सर्विस लेन नहीं होने से पुल के नीचे अवैध रूप से वाहनों को खड़ा करके अतिक्रमण को हटाकर सर्विस लेन को चालू करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी, उपायुक्त प्रशासन राज्य कर, पुलिस, नगर निगम, जलनिगम, एलडीए, पीडब्ल्यूडी, लेसा के अधिकारी मौजूद रहे।

व्यापारियों ने उठाई ये समस्या

वाणिज्य बंधु की बैठक में आदर्श व्यापार मंडल ने जीएसटी विभाग द्वारा वर्ष 2017-18 की बड़ी संख्या में गलत तरीके से नोटिस भेजे जाने का मुद्दा उठाया गया। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी, अनिरुद्ध निगम ने कहा कि जीएसटी विभाग द्वारा वर्ष 2017-18 की नोटिस ज्यादा संख्या में व्यापारियों को आ रही हैं और ज्यादातर मामलों में टैक्स चोरी की नोटिस भेजी जा रही है। अकबरनगर अयोध्या रोड पर कई वर्षों से व्यापार कर रहे व्यापारियों को एलडीए एवं नगर निगम की खाली करने हेतु नोटिस भेजी जा रही है। इसी तरह एल्डिको प्लाजा हाईवे प्लाजा के पास मार्ग प्रकाश व्यवस्था किए जाने की मांग की गई।