लखनऊ (ब्यूरो)। शासन से मिलने वाले बजट के आधार पर नगर निगम की ओर से वार्डों को जलभराव से निजात दिलाने की दिशा में नगर निगम प्रशासन की ओर से बड़ा कदम उठाने की तैयारी की गई है। निगम प्रशासन की ओर से उन वार्डों के लिए विशेष प्लान तैयार किया जा रहा है, जहां जलभराव होता है और जनता परेशान होती है।

कई वार्डों में होता है जलभराव

जरा सी बारिश होने पर राजधानी के कई वार्डों में जलभराव की समस्या सामने आती है। अब नगर निगम एरिया का विस्तार हो चुका है, ऐसे में नए एरियाज में जलभराव की समस्या ज्यादा देखने को मिली हैैं। जिन इलाकों में जलभराव की समस्या ज्यादा रही, वहां ड्रेनेज सिस्टम या तो लापता रहा या प्रॉपर काम करता हुआ नहीं मिला था। इसकी वजह से ही ड्रेनेज सिस्टम बेहतर करने के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

आबादी के आधार पर प्लान

खास बात यह है कि वार्डों की वर्तमान और भविष्य में बढ़ने वाली आबादी के आधार पर ड्रेनेज प्लान बन रहा है। प्लान में यह भी शामिल किया जाएगा कि कहां पर नाले-नालियों या सीवरेज की व्यवस्था कर ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर बनाया जा सकता है। जिन इलाकों में ड्रेनेज सिस्टम है, वहां पर व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे।

एक हजार करोड़ का बजट

इस बार निगम प्रशासन ने पिछले वर्ष के मुकाबले कई गुना अधिक हाउस टैक्स वसूल किया है। इसकी वजह से शासन की ओर से नगर निगम को एक हजार करोड़ दिए जाएंगे। इस राशि के आधार पर ही निगम प्रशासन की ओर से ड्रेनेज सिस्टम, स्वच्छता, वेस्ट कलेक्शन समेत कई बिंदुओं को लेकर प्लान तैयार किया जा रहा है। इन बिंदुओं पर कार्ययोजना इंप्लीमेंट होने से पब्लिक को सीधा फायदा मिलेगा।