फॉलोअप

- पुलिस ने घटना के बाद कई अहम सुबूत छोड़े, अब सीबीआई रही जुटा

- गवाहों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया अंतिम दौर में, बैलेस्टिक रिपोर्ट मिलना बाकी

LUCKNOW :

श्रवण साहू हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआई जल्द ही अदालत में चार्जशीट दाखिल कर सकती है। दरअसल इस मामले की जांच करने वाली लखनऊ पुलिस ने चार्जशीट नहीं लगायी थी जबकि चार्जशीट दाखिल करने की 90 दिन की अवधि पूरी होने वाली है। सूत्रों की माने तो सीबीआई गवाहों के बयानों को दर्ज करने की कवायद तेजी से पूरी कर रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले हफ्ते सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जा सकती है। इसमें जेल में बंद अपराधी अकील और घटना को अंजाम देने वाले शूटरों समेत सभी सातों आरोपितों के नाम हो सकते हैं।

पुलिस ने नजरअंदाज किए कई सुबूत

सीबीआई की जांच में यह भी सामने आया है कि श्रवण साहू की हत्या के बाद सकते में आई पुलिस ने तमाम अहम सुबूतों को नजरअंदाज कर दिया। एसटीएफ ने जब श्रवण साहू की हत्या करने वाले दोनों शूटरों को गिरफ्तार किया तो पुलिस उनसे भी कुछ खास राज नहीं उगलवा सकी। अब सीबीआई की चार्जशीट में ऐसे की कुछ अहम राजों से पर्दा उठ सकता है। सीबीआई ने दर्जनों गवाहों की फेहरिस्त भी तैयार की है जो श्रवण साहू की हत्या के आरोपितों को लंबे समय के लिए सलाखों के पीछे भेज सकते हैं। हालांकि अकील के शातिराना अंदाज को देखते हुए सीबीआई गवाहों के नाम सार्वजनिक करने से बचेगी। साथ ही कुछ नये चेहरों पर से सीबीआई नकाब हटाए तो हैरत की बात नहीं होगी।