लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए प्रवर्तन जोन-3 की टीम ने आलमबाग, पारा व काकोरी क्षेत्र में बड़े स्तर पर अभियान चलाया। इस दौरान बिना स्वीकृत मानचित्र के निर्मित किये जा रहे बारात घर, शोरूम, कॉम्पलेक्स व गोदाम आदि समेत छह अवैध निर्माणों को सील किया गया।

फर्स्ट फ्लोर का निर्माण

प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि कमलजीत सिंह द्वारा आलमबाग के सिंगार नगर के बहादुर खेड़ा में भूखंड संख्या-559/33 पर लगभग 170 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर बेसमेंट, भूतल तथा प्रथम तल का निर्माण कराया जा रहा था। वहीं, ऊषा खत्री द्वारा सिंगार नगर में अवध चौराहे के पास भूखंड संख्या-9-डी पर लगभग 1500 वर्गफिट क्षेत्रफल में भूतल व प्रथम तल पर दो।दो दुकानें तथा द्वितीय तल पर आवासीय निर्माण कराया गया था। इसी तरह शमीम द्वारा पारा में मोहान रोड पर बैंक ऑफ इंडिया के सामने लगभग 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर चार मंजिला भवन का निर्माण कराया गया था। इसके अलावा मुनेश कुमार मौर्या व मिथिलेश मौर्या द्वारा काकोरी में मायापुरी कालोनी में रिवेश ग्रीन्स के बगल में लगभग 1500 वर्गफिट क्षेत्रफल में भूतल पर कमरे व हॉल आदि का निर्माण कराया गया था। इस क्रम में आनंद यादव व अन्य द्वारा मायापुरी कालोनी में लगभग 1500 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखंड पर व्यवसायिक उपयोग के लिए दो मंजिला भवन का निर्माण कराया जा रहा था। वहीं, रामनरेश यादव व अन्य द्वारा मायापुरी कालोनी में लगभग 2500 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखंड पर बारात घर का निर्माण कराया जा रहा था।

सीलिंग के आदेश

प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे इन सभी अवैध निर्माणों के विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। उक्त आदेशों के अनुपालन में सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में टीम ने उक्त स्थलों को सील कर दिया।