लखनऊ (ब्यूरो)। बलरामपुर अस्पताल में एक्स-रे करवाने आ रहे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल की दोनों डिजिटल एक्सरे मशीनों ठप हो गई हैं। मशीनों का सॉफ्टवेयर ठीक से काम नहीं कर रहा है। जिसके चलते मरीज प्राइवेट पैथोलॉजी में जाने को मजबूर हो रहे हैं।

मरीज हो रहे परेशान

बलरामपुर अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में दो डिजिटल व एक सामान्य एक्सरे मशीन लगी है। इसमें रोज 100 से 150 मरीजों के एक्सरे हो रहे हैं। डिजिटल एक्सरे मशीन का सॉफ्टवेयर खराब हो गया है। इसकी वजह से एक्सरे जांच प्रभावित है। अस्पताल के सीएमएस के मुताबिक सॉफ्टवेयर ने काम करना बंद कर दिया है। जिसे सही कराने के लिए सेवा प्रदाता कंपनी को लिखा गया है। जल्द ही सॉफ्टवेयर ठीक करा लिया जाएगा।

बलरामपुर अस्पताल में तैनात होंगे सीनियर रेजिडेंट्स

बलरामपुर अस्पताल में जल्द सीनियर रेजिडेंटों की तैनाती सभी विभागों में की जाएगी। इसका विज्ञापन जल्द निकलेगा और इंटरव्यू के बाद तैनाती की जाएगी। सीएमएस डॉ। जीपी गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में करीब 14 सीनियर रेजिडेंट्स तैनात किए जाएंगे। जो आई, ईएनटी और चेस्ट को छोड़कर सभी अन्य विभागों में तैनात किए जाएंगे। जल्द ही इसके लिए विज्ञापन निकालने के साथ इंटरव्यू कराया जाएगा। उम्मीद है कि एक माह के भीतर पूरी प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया जाएगा। तैनाती संविदा पर होगी।

**********************************************

कोरोना के 90 संक्रमित मिले, 113 हुए ठीक

राजधानी में शुक्रवार को कोरोना के 90 मरीज मिले, जिसमें 46 पुरुष और 44 महिला संक्रमित शामिल है। वहीं, कुल 113 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं। राजधानी में कोरोना के 566 एक्टिव केसेस हैं। सर्वाधिक 12-12 मरीज आलमबाग और चिनहट में मिले हैं, जबकि 11-11 सरोजनीनगर व एनके रोड, अलीगंज में 8, इंदिरानगर में 5, टूडिय़ागंज में 4 और 2-2 मरीज मलिहाबाद, मोहनलालगंज और सिल्वर जुबली में मिले है। इसमें 9 लोगों की कांटेक्ट हिस्ट्री और 1 की ट्रैवल हिस्ट्री मिली है, जबकि हल्के लक्षण पर जांच में 8 और सर्जरी से पहले जांच में 1 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।