लखनऊ (ब्यूरो)। डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के इनोवेशन हब की ओर से 18 जून को स्टार्टअप संवाद यूपी स्टार्टअप चैलेंज एंड एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के विभिन्न संस्थानों के दो सौ से अधिक स्टार्टअप ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इन स्टार्टअप का विशेष टीम मूल्यांकन कर रही है। मूल्यांकन के बाद यूपी स्टार्टअप चैलेंज एंड एक्स्पो में 50 स्टार्टअप को शामिल किया जाएगा। ये स्टार्टअप जूरी के सामने अपने आइडिया की प्रस्तुति देंगे। इनमें से जूरी 7 स्टार्टअप का चयन करेगी। अंतिम रूप से चयनित सात स्टार्टअप में से चार को सामाजिक प्रभाव, कृषि या ग्रामीण विकास, ऊर्जा से संबंधित और नई तकनीकी में 50-50 हजार के इनाम दिए जाएंगे। वहीं टॉप थ्री स्टार्टअप को क्रमश: एक लाख, 75 हजार और 50 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा।

***************************************

भाषा यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए 30 जून तक करें आवेदन

ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा यूनिवर्सिटी के शैक्षणिक सत्र 2022-23 में एडमिशन के लिए अब 30 जून तक आवेदन किए जा सकेंगे। अब तक आवेदन की तारीख 20 जून थी। यूनिवर्सिटी की प्रवक्ता डॉ। तनु डंग ने बताया कि स्टूडेंट्स बीए आनर्स उर्दू, अरबी, फारसी, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, इतिहास अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, भूगोल, गृह विज्ञान, शारीरिक शिक्षा की 810 सीटों के अलावा बीकाम आनर्स की 120, बीबीए की 120, बीसीए की 120 और बीए-जेएमसी की 60 सीटों पर एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, बीटेक (सिविल, मकैनिकल, कंप्यूटर साइंस बायोटेक्नोलाजी, फैशन टेक्नोलाजी, कंप्यूटर साइंस विद एआइएमएल, सिविल एवं एनवायरमेंट, आटोमेशन एंड रोबोटिक, कंप्यूटर साइंस विद एआइडीएस) की 510 सीटों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा बीटेक की 270 सीटों में लेटरल एंट्री भी प्राप्त कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी में बीएससी (भूगोल, गृह विज्ञान, भौतिक, रसायन, गणित, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रानिक जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, बायोटेक्नोलाजी, माइक्रोबायोलाजी, सांख्यिकी, औद्योगिक रसायनशास्त्र) की 540 सीटों पर भी आवेदन किए जा सकते हैं।

***************************************

बदला गया टैगोर लाइब्रेरी खुलने का समय

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने टैगोर लाइब्रेरी के खुलने का समय बढ़ा दिया है। अब छात्र-छात्राओं के लिए लाइब्रेरी 16 जून से सुबह नौ से शाम छह बजे तक खुलेगी। डिप्टी लाइब्रेरियन डॉ। प्रवीश कुमार ने बताया कि अभी तक सुबह 10 से शाम पांच बजे तक समय निर्धारित था। छात्र हित में वीसी ने समय बढ़ाया है।