लखनऊ (ब्यूरो)। नगर निगम प्रशासन की ओर से सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया है। इसके अंतर्गत जोनवार कदम उठाए जाने की तैयारी की गई है। प्रयास यही है कि सभी वार्डों में वेस्ट कलेक्शन बेहतर हो साथ ही गलियों में भी नियमित रूप से झाड़ू लगाई जाए। इसके साथ ही स्वच्छता अभियान से पब्लिक को जोड़ा जाना भी केंद्र बिंदु में रखा गया है।

स्वच्छता परीक्षा चल रही

इस समय स्वच्छता परीक्षा चल रही है और कई वार्डों में प्रॉपर सफाई नहीं हो रही है। इसे देखते हुए निगम प्रशासन की ओर से सफाई व्यवस्था बेहतर करने की दिशा में कदम उठाने की तैयारी की गई है। जो प्लान बनाया गया है, उसे सोमवार से इंप्लीमेंट भी किया जाएगा।

इन बिंदुओं पर होगा काम

1- वेस्ट कलेक्शन

इसके अंतर्गत सभी वार्डों में घरों को वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था से कनेक्ट किया जाना है साथ ही पब्लिक को भी जागरुक किया जाना है कि इधर उधर वेस्ट न डालें।

2- गलियों में सफाई

इसके अंतर्गत सभी वार्डों की गलियों में सफाई व्यवस्था को बेहतर किया जाना है। इसके अंतर्गत सफाई कर्मियों की संख्या को बढ़ाया जाना शामिल है। हाल में ही सभी वार्डों में दस दस अतिरिक्त सफाई कर्मी बढ़ाए गए हैैं।

3- प्लॉट्स पर फोकस

जिन वार्डों में खाली प्लॉट्स हैैं, उनकी भी सफाई कराया जाना शामिल है। इसके लिए निगम प्रशासन की ओर से खाली प्लॉट मालिकों की लिस्ट तैयार कराई जा रही है।

4- पब्लिक कनेक्ट

इसके अंतर्गत पब्लिक को कनेक्ट किया जाना है। इसके मद्देनजर वार्डों में स्वच्छता गोष्ठियां की जाएंगी साथ ही डोर टू डोर सर्वे के माध्यम से पब्लिक को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जाएगा।