लखनऊ (ब्यूरो)। ला मार्टिनियर कॉलेज के हॉस्टल से एक छात्र रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया है। वार्डन बैरी थॉमस ने गौतमपल्ली थाने में लिखित शिकायत देते हुए छात्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस छात्र को तलाशने के लिए छानबीन करने में जुटी है।

शनिवार दोपहर से लापता

गौतमपल्ली इंस्पेक्टर रिकेश कुमार सिंह ने बताया कि ला मार्टिनियर कॉलेज के छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने वाला छात्र नील उर्फ बॉबी (16) शनिवार दोपहर से लापता है। जब वार्डन बैरी थॉमस को जानकारी हुई तो उन्होंने हर जगह खोजबीन की, लेकिन छात्र का कहीं पता नहीं चल सका। इसके बाद उन्होंने फौरन परिजनों से सम्पर्क कर गौतमपल्ली थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि स्कूल में आखिरी बार छात्र को नारंगी रंग की टीशर्ट, नीले रंग की जींस और नीले रंग के जूते पहने देखा गया था। इंस्पेक्टर ने बताया कि छात्र को जल्द ही सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा।

*************************************

छात्र के मुंह पर गुटखा थूका, शिकायत पर की पिटाई

गुडम्बा थानाक्षेत्र अन्तर्गत एक निजी स्कूल के छात्रों की दबंगई समाने आई है। जहां एक छात्र के मुंह पर गुटखा थूकने पर छात्र गुटों ने स्कूल की छुट्टी के बाद उसकी बेहरमी से पिटाई कर दी। छात्र को मरा समझ कर वे घटनास्थल से भाग निकले। परिजनों ने जख्मी छात्र को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने दो छात्रों समेत उनके 15 अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

प्रिंसिपल से की गई शिकायत

जानकीपुरम सेक्टर-जे निवासी रामसेवक की विकासनगर में सिलाई की दुकान हैं। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि बेटा शैलेश (15) रियल स्टार स्कूल में 11वीं का छात्र है। बीती 14 जुलाई को स्कूल में नौंवी में पढ़ने वाले अकरम ने गुटखा खाकर बेटे के मुंह पर थूक दिया था। इसके बाद बेटे ने स्कूल के प्रिंसिपल से आरोपी छात्र की शिकायत की। जिसपर छात्र ने स्कूल की छुट्टी के बाद बेटे को रोक लिया और सहपाठी निशांत समेत 15 साथियों को बुलाकर विवाद करने लगा। आरोप है कि अकरम और निशांत ने अपने साथियों की मदद से शैलेश की लात-घूसों से पिटाई की। जिससे वह बेहोश हो गया। बेटे को मरा समझ आरोपी घटनास्थल से भाग निकले। इंस्पेक्टर नितीश श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की गहनता से जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

*************************************

रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर से 13 लाख की ठगी

लखनऊ पुलिस से रिटायर हुए सब इंस्पेक्टर से 13 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। जालसाजों ने एफडी पर लोन लेकर ठगी की है। शिकायत के आधार पर साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि वह सब इंस्पेक्टर के पद से रिटायर हुए हैं। उनका बैंक खाता रायबरेली रोड स्थित सरपोटगंज स्थित एसबीआई बैंक में है। रिटायरमेंट के बाद उन्होंने 20 लाख रुपये की एफडी की थी। जुलाई 2021 को उनके पास एक शख्स का फोन आया, जिसने खुद को ट्रेजरी कर्मचारी बताया और उन्होंने उससे ओटीपी शेयर कर दिया। पर फ्रॉड नंबर के बारे में पता चलने पर खाता नंबर बंद करवा दिया था। एक हफ्ते बाद खाते को फिर खुलवाया और हर महीने 20 लाख रुपये एफडी का ब्याज आने लगा। 12 जुलाई को मैसेज आया कि उनके ब्याज की रकम दूसरे खाते में ट्रांसफर की गई है। जिसके बाद शिकायतकर्ता बैंक पहुंचा तो पता चला कि 2021 में ही ओडी लोन लेकर 13 लाख रुपये निकाल लिए गए हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।