लखनऊ (ब्यूरो)। पॉलीटेक्निक ऑड सेमेस्टर एग्जाम की डेटशीट जारी होते ही स्टूडेंट्स की नाराजगी सोशल मीडिया पर दिखने लगी है। प्रदेश के राजकीय, एडेड और प्राइवेट पॉलीटेक्निक कॉलेजों में 6 फरवरी से एग्जाम होने हैं। एग्जाम की तारीखों में गैप न होने से स्टूडेंट्स में नाराजगी है। उनका कहना है कि बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन ने इससे पहले दो बार डेटशीट जारी करने के बाद एग्जाम रद कर दिए थे। तीसरी बार भी बोर्ड ने गड़बड़ स्कीम जारी कर उनकी मुसीबतें बढ़ा दी हैं।

तीन महीने में तो एग्जाम कराते

राजकीय पॉलीटेक्निक के फस्र्ट सेमेस्टर के छात्र संतोष ने बताया कि केमिस्ट्री में पहला चैप्टर चल रहा है। दूसरे विषयों का भी यही हाल है। ऐसे में हम कैसे एग्जाम देंगे, समझ नहीं आ रहा है। नियम कहता है कि 90 दिन पूरे होने के बाद सेमेस्टर परीक्षा होगी, जबकि बोर्ड ने दिसंबर लास्ट तक एडमिशन लिए हैं और फरवरी में डेटशीट आ गई है।

टकरा रही है डेट

अलीगंज निवासी पॉलीटेक्निक के एक छात्र ने बताया कि एग्जाम 6 फरवरी से लगातार हैंं। एक दिन का भी गैप नहीं है। यही नहीं एसएससी जीडी का एग्जाम 8 फरवरी को है। इससे जिन स्टूडेंट्स ने एसएससी जीडी का फॉर्म भरा होगा वे पेपर नहीं दे पाएंगे।

नहीं आए एडमिट कार्ड

पॉलीटेक्निक एग्जाम को लेकर स्टूडेंट्स ने अभी तक एडमिट कार्ड जारी न होने की भी शिकायत की है। उनका कहना है कि न ही बोर्ड ने अभी एडमिट कार्ड की जानकारी दी है और न ही सेंटर लिस्ट आई है।

स्कीम बदलने की गुहार

स्टूडेंट्स ने डेटशीट में संशोधन करने की गुहार लगाई है। छात्र प्रवीण कुमार ने कहा कि 8 फरवरी को होने वाली परीक्षा की तारीख को संशोधित की जाए, जिससे एसएससी की तैयारी कर रहे छात्रों को राहत मिले। छात्र शुभम का कहना है कि एग्जाम में अहम सब्जेक्ट्स के बीच गैप भी दिया जाना चाहिए।

दो बार स्थगित हो चुके हैं एग्जाम

बोर्ड पहले ही दो बार एग्जाम रद कर चुका है। बोर्ड ने 7 फरवरी को डेटशीट जारी की थी। इसे बाद में कैंसिल किया गया। इसके बाद सेंटर की लिस्ट तैयार कर 25 जनवरी को डेटशीट जारी की, उसे भी रद कर दिया गया था।