लखनऊ (ब्यूरो)। डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी वाईबीआई फाउंडेशन की ओर पाइथन प्रोग्रामिंग विद स्टक्चर्स एंड एलगोरिदम सर्टिफिकेट कोर्स छात्रों के लिए शुरू किया गया है। एकेटीयू के वीसी प्रो। जेपी पांडेय के निर्देशन में टेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से एक महीने के इस सर्टिफिकेट कोर्स के पहले दिन विशेषज्ञ एमडीआई गुडग़ांव के फेलो डॉ। आलोक यादव ने छात्रों को ऑनलाइन के जरिए कम्प्यूटर भाषा पाइथन के बेसिक को समझाया। उन्होंने बताया कि पाइथन भाषा का इस्तेमाल अलग-अलग क्षेत्रों में करके काफी कुछ हासिल किया जा सकता है। मशीन लर्निंग, बिजनेस एनालिटिक्स, मैनुफैक्चरिंग, वित्तीय क्षेत्र, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट आदि में इस कम्प्यूटर भाषा का उपयोग किया जाता है। साथ ही एक-एक कर छात्रों के सवालों का जवाब भी दिया। ऑनलाइन प्रशिक्षण के लिए सभी छात्रों को पोर्टल और लॉगइन दिया गया है। प्रशिक्षण के दौरान पोर्टल के जरिये छात्र जुड़े रहेंगे। इस पोर्टल पर छात्रों को स्टडी मैटेरियल, प्रैक्टिस कोड, क्लास रिकॉर्डिंग आदि उपलब्ध है। इस दौरान डीन टेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रो। अरुणिमा वर्मा भी मौजूद रहीं।

ये छात्र ले रहे हैं हिस्सा

इस ऑनलाइन कोर्स में बीटेक सीएसई, आईटी, ईई, ईईई, ईसी, मैकेनिकल, सिविल और केमिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के अलावा एमबीए और एमसीए छात्र हिस्सा ले रहे हैं। छात्रों को एक महीने के कोर्स के दौरान प्रशिक्षण उद्योग और तकनीकी विशेषज्ञ देंगे, जिससे की छात्र सीधे इंडस्टी की मांग के अनुसार तैयार हो सकें। इसके अलावा छात्रों के लिए 10 प्रोजेक्ट वर्क भी कराया जाएगा।

एकेटीयू के छात्रों ने किया योग

एकेटीयू के मैनेजमेंट एवं फॉर्मेसी विभाग में बुधवार को योग सत्र का हुआ। सुबह करीब एक घंटा छात्र-छात्राओं को योग के अलग-अलग आसन और प्राणायाम कराया गया। इस दौरान सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, बद्ध पद्मासन, भद्रासन, भुजंगासन, चक्रासन, धनुरासन, गोमुखासन, हलासन से स्टूडेंट्स ने फिटनेस के बारे मे सीखा। इस मौके पर डॉ। आकाश वेद, डॉ। जयवीर सिंह, प्रिया आर्या मौजूद रहीं।