लखनऊ (ब्यूरो)। डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स के लिए बेहतर रोजगार के मौके और प्लेसमेंट समन्वय स्थापित करने के लिए कई पहल की है। एकेटीयू में दो पोर्टल लॉन्च किए गए हैं। इसमें एक मेंटर एंड मेंटी पोर्टल और दूसरा ट्रेनिंग कोर्सेस पोर्टल लांच किया गया है। मेंटर एंड मेंटी पोर्टल के जरिए संस्थानों में प्लेसमेंट के लिए समन्वय स्थापित होगा। वहीं, ट्रेनिंग कोर्सेस पोर्टल में छात्रों को अलग-अलग तरह की ट्रेनिंग से संबंधित कार्यक्रम कराए जाएंगे।

सात सौ से अधिक कॉलेजेस

संस्थान के मीडिया प्रवक्ता डॉ। पवन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि विवि के पूरे प्रदेश में सात सौ से अधिक कॉलेजेस हैं। इन संस्थानों में से बहुत से नैक और एनबीए एक्रिडेटेड है। ऐसे संस्थान मेंटॉर यानी अन्य मेंटी संस्थानों के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभाएंगे। इन संस्थानों की ओर से छात्रों के लिए चलाए जा रहे ट्रेनिंग प्रोग्राम, वर्कशॉप पोर्टल पर उपलब्ध होंगे, जिसे मेंटी संस्थान अपने यहां उपयोग कर सकेंगे। इसके पीछे मकसद ऐसे संस्थानों को आगे बढ़ाना है जहां कमी रह गई है। इसी तरह ट्रेनिंग कोर्स पोर्टल छात्रों के लिए काफी फायदेमंद होगा। इस पोर्टल पर ऐसी कंपनियों का नि:शुल्क ट्रेनिंग और सर्टिफिकेशन प्रोग्राम होगा जिन्होंने विवि से एमओयू किया है। इस पोर्टल पर छात्रों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

कंपनियों के साथ करार

एकेटीयू ने स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग देने के लिए एचसीएल एंड गुवी, टीसीएफएस, सॉफ्ट प्रो, नैस्कॉम और एलएनटी के साथ एमओयू साइन किया है। एकेटीयू के प्रवक्ता डॉ। पवन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि यह कंपनियां स्टूडेंट्स को समय समय पर प्रैक्टिकल प्रशिक्षण देंगी। वहीं एकेटीयू ने दूसरा करार इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी गोरखपुर के साथ पांच दिन का नि:शुल्क इंस्ट्रक्टर लेड ऑनलाइन साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस प्रोग्राम भी छात्रों के लिए होगा।