लखनऊ (ब्यूरो)। देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस रविवार को शहर के करीब 15 केंद्रों में ऑनलाइन मोड में हुई। एक्सपट्र्स का कहना है कि शहर के करीब पांच हजार स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए। जेईई एडवांस की परीक्षा दो पालियों में हुई। पहला पेपर जहां सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चला। वहीं दूसरा पेपर दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक हुआ।

ट्रिकी सवालों में उलझे स्टूडेंट्स

जेईई एडवांस का एग्जाम इस बार आईआईटी गुवाहाटी ने कराया। पेपर देकर निकले स्टूडेंट्स ने बताया कि दोनों पेपरों का डिफिकल्टी लेवल एक जैसा रहा। छात्र आदित्य ने बताया कि मैथ्स का पार्ट काफी मुश्किल था। पेपर एक व दो, दोनों में ही जो सवाल थे वे काफी घुमा फिरा कर पूछे गए थे। इसके साथ ही मैथ्स का पार्ट काफी लेंदी भी था।

ऑर्गेनिक केमिस्ट्री के कई सवाल

एग्जाम देने आईं जूही ने बताया कि केमिस्ट्री का पेपर मुझे मॉडरेट लगा। ऑर्गेनिक केमिस्ट्री से कई सवाल थे, लेकिन फिजिक्स का पेपर 1 आसान था, पर पेपर 2 मुझे थोड़ा टफ लगा। कुल मिलाकर पूरा पेपर ट्रिकी सवालों से भरा था, जिसे सॉल्व करने में थोड़ी दिक्कतें हुईं।

बढ़ रहा है डिफिकल्टी लेवल

एक्सपर्ट शमीम ने बताया कि जेईई एडवांस का डिफिकल्टी लेवल अच्छा रहा। फिजिक्स में पेपर 1 और पेपर 2 औसत थे। नए टॉपिक्स से सवाल पूछे गए थे। केमिस्ट्री का पेपर मॉडरेट टू टफ रहा। पेपर में लगभग सभी टॉपिक्स को कवर किया था। ऑर्गेनिक केमिस्ट्री का वेटेज ज्यादा था। ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में लगभग सभी टॉपिक्स से सवाल पूछे गए। मैथ्स का पेपर कठिन और लेंदी रहा। कैल्कुलस के सवालों की संख्या पिछले साल की तुलना में कम रही। दोनों के सवाल 180-180 अंकों के रहे। 360 अंकों का पूरा पेपर हुआ।

9 जून को रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स शीट होगी जारी

एक्सपट्र्स ने बताया कि 9 जून को शाम 5 बजे स्टूडेंट्स की रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स शीट जारी होगी। इसके बाद प्रोविजनल आंसर की शीट 11 जून को जारी की जाएगी। 18 जून को रिजल्ट जारी किया जाएगा।