लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी के न्यू कैम्पस में स्टूडेंट्स को हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में स्किल्ड करने की तैयारी हो रही है। एलयू के न्यू कैम्पस में जल्द ही इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी रिसोर्स सेंटर बनने जा रहा है। इस सेंटर में दो हजार के करीब कंप्यूटर लगाए जाएंगे साथ ही उनमें सेंट्रलाइज्ड इंटरनेट की व्यवस्था के साथ कई अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी।

इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में खुलेगा सेंटर

अधिकारियों ने बताया कि न्यू कैम्पस के इंजीनियरिंग फैकल्टी में इस सेंटर को खोला जाएगा। यहां के बीटेक स्टूडेंट्स के साथ उन स्टूडेंट्स को भी कौशल विकास की ट्रेनिंग दी जाएगी, जो बीटेक नहीं कर रहे हैं। इससे वे सीखकर अपने स्टार्टअप की शरुआत कर सकेंगे। इसके लिए उनको ट्रेनिंग देने की भी योजना है। इस सेंटर को लेकर विजन डॉक्युमेंट के तहत प्रस्ताव बनाकर अधिष्ठाता छात्र कल्याण को भेजा गया है।

सर्टिफिकेट कोर्स की योजना

इस सेंटर के तहत स्टूडेंट्स को अलग-अलग प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने पर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा लोगों को कंप्यूटर ट्रेनिंग की क्लासेस के साथ सर्टिफिकेट कोर्स भी शुरू करने की योजना है। फैकल्टी की ओर से तीन साल का विजन प्लान बनाया गया है।

वेस्ट मैनेजमेंट का भी सेंटर

छात्र कल्याण अधिष्ठाता को भेजे गए प्रस्ताव में सेंटर फॉर वेस्ट मैनेजमेंट बनाने का भी प्रस्ताव है। इस सेंटर में विवि मोबाइल, कंप्यूटर व वेस्ट इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स से नए प्रोडक्ट तैयार किए जाएंगे। इसके लिए लैब भी बनाई जाएगी और उससे संबंधित कोर्स भी शुरू किए जाएंगे।

लॉ फैकल्टी में भी लाइब्रेरी

विजन प्लान में लॉ फैकल्टी में लाइब्रेरी बनाने के लिए अलग से बिल्डिंग का प्रस्ताव भेजा है। अभी लाइब्रेरी एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग में चल रही है। इसके अलावा दो हजार की क्षमता वाले ऑडिटोरियम का प्रस्ताव भी विजन प्लान का हिस्सा है। दरअसल, राज्यपाल ने एलयू समेत सभी विवि से 10 साल का विजन प्लान मांगा है। इस विजन प्लान के तहत एलयू की सभी फैकल्टी अपना-अपना प्लान छात्र कल्याण अधिष्ठाता को भेज रहे हैं।

एलयू में शिक्षकों का हुआ सम्मान

लखनऊ यूनिवर्सिटी की बूस्ट स्कीम के तहत शैक्षणिक सत्र 2021-22 में चुने गए शिक्षकों व शोधार्थियों को कुलपति प्रो। आलोक कुमार राय ने गुरुवार को सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान बीते सत्र में दो आचार्य प्रो। ध्रुव सेन सिंह व प्रो। आरपी सिंह को एक्लेम पुरस्कार दिया गया है। यह पुरस्कार राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों को दिया जाता है। इसके तहत सर्टिफिकेट व पांच हजार रुपये का नकद इनाम दिया जाता है।

बेहतरीन शोध कार्य का अवार्ड

एलयू की ओर से शोध परियोजनाओं के लिए भी 20 हजार रुपये सीड मनी दी जाती है। इस साल यह सम्मान डॉ। सुचित स्वरूप, डॉ। आकांक्षा शर्मा, डॉ। आशुतोष रंजन, डॉ। मनोज कुमार, डॉ। शाम्भवी मिश्रा, डॉ। अलका मिश्रा, डॉ। नरेंद्र कुमार मौर्या को दिया गया। उद्दीपन योजना के तहत 32 शिक्षक व 34 शोधार्थी को प्रमाण पत्र व 1100 रुपये दिए गए हैं। कार्यक्रम में मौजूद कुलपति प्रो। आलोक कुमार राय ने सभी शिक्षकों और शोधार्थियों को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर डीन अकेडमिक प्रो। पूनम टंडन समेत कई शिक्षक भी मौजूद रहे।