- नगर निगम में सामने आया डीजल चोरी का बड़ा खेल

द्यह्वष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रुष्टयहृह्रङ्ख नगर निगम में एक बार फिर डीजल चोरी का खेल सामने आया है। इस खेल में शामिल दो ड्राइवरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। साथ ही संबंधित पेट्रोल पंप से डीजल आपूर्ति को तत्काल प्रतिबंधित कर पंप को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसी मामले में तत्कालीन सफाई निरीक्षक के खिलाफ भी विभागीय जांच की जा रही है।

यह है मामला

जोन तीन में मिनी हाईवा वाहन संख्या यूपी 32 एटी 2842 खराब स्थिति में कई माह से निराला नगर में खड़ी थी। फिर भी इसके ड्राइवर सैयद हसन ने जुलाई में 704 लीटर डीजल तेल की पर्ची का दुरुपयोग किया। इसी तरह रोड स्वीपिंग मशीन के ड्राइवर प्रदीप कुमार द्वारा 40 लीटर डीजल की चोरी की गई। डीजल चोरी को गाड़ी में लगे जीपीएस सिस्टम फ्यूल केलिब्रेशन के साथ वाहन की टंकी के अंदर लगे गैरो फ्लू सेंसर का प्रयोग करके पकड़ा गया।

इन पर एफआईआर

निगम प्रशासन की ओर से मिनी हाईवा के ड्राइवर सैयद हसन एवं रोड स्वीपिंग मशीन के ड्राइवर प्रदीप कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसके साथ ही समथर सर्विस स्टेशन से डीजल आपूर्ति को प्रतिबंधित कर दिया गया है। तत्कालीन सफाई निरीक्षक मो। नईम के विरुद्ध विभागीय जांच की जा रही है।