- हड़ताल को देखते हुए परिवहन निगम ने किया 70 चालकों के इंतजाम

अफसरों ने चालकों से एंबुलेंस की चाबी लेकर निगम के ड्राइवरों को सौंपी

LUCKNOW: एक्सप्रेस-वे पर फर्राटा भरती परिवहन निगम की बसों के चालकों के हाथ में बुधवार को एंबुलेंस की स्टेय¨रग थी। इन चालकों ने हड़ताल कर रहे कर्मचारियों के विरोध के बीच खड़ी हुई एंबुलेंस की स्टेय¨रग संभाली और मरीजों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।

परिवहन निगम से 100 ड्राइवर मांगे

पिछले कई दिनों से एंबुलेंस चालकों की हड़ताल के कारण मरीजों को रही दिक्कतों को देखते हुए जिला प्रशासन ने बुधवार को परिवहन निगम के चालकों की मदद ली। जिला प्रशासन ने एंबुलेंस चलाने के लिए परिवहन निगम से उनके 100 चालक मांगे। इसके बाद लखनऊ परिक्षेत्र ने 70 चालकों को बसों से हटाकर एंबुलेंस चलाने के लिए भेजा। जहां उन्हें हड़ताल कर रहे कर्मचारियों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि 70 ड्राइवरों को एंबुलेंस के लिए मौके पर भेजा गया। एंबुलेंस कर्मचारी अपने वाहन की चाभी नहीं दे रहे थे। जबकि 108 एंबुलेंस से लगातार इन हड़ताली चालकों को फोन आ रहे थे। किसी भी एंबुलेंस चालकों ने कॉल रिसीव नहीं किया। इस पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस कर्मियों से चाभी लेकर परिवहन निगम के ड्राइवरों को सौंपी। निगम से 70 चालकों के मोबाइल नंबर व नाम की सूची जिला प्रशासन को सौंपी गई थी। जिसकी मदद से 108 एंबुलेंस से लगातार फोन निगम चालकों के पास आने लगे।