लखनऊ (ब्यूरो)। एसबीआई कॉलोनी निवासी ललित मोहन पांडेय की गुरुवार शाम को चाकू से गोंदकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने को तीन फुटेज मिले हैं। एक सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध युवक दिखा है, जो उनके घर के आसपास चक्कर लगाता दिखा। पुलिस इस युवक का पता लगा रही है। एसीपी अलीगंज अली अब्बास के मुताबिक ललित मोहन के मकान में कई लोग किराए पर भी रह चुके हैं। उनके बारे में डिटेल जुटाई जा रही है। वहीं पुराने नौकरों के बारे में जानकारी जुटाई गई है। पुलिस के मुताबिक आशंका है कि हत्यारे ने पुलिस को गुमराह करने के लिए सामान बिखेर कर लूट का रंग देने की कोशिश की है। हत्या के दो दिन बाद भी परिवारीजनों ने लूटे गए सामान की जानकारी नहीं दी है।
35 मोबाइल नंबरों की खंगाली जा रही डिटेल
एसीपी अलीगंज के मुताबिक हत्या के खुलासे के लिए पुलिस ने वारदात के वक्त आसपास सक्रिय रहने वाले मोबाइल नंबरों की डिटेल जुटानी शुरू कर दी है। इस दौरान 35 ऐसे मोबाइल नंबर मिले हैं जिन्हेंं पुलिस संदिग्ध मानकर छानबीन कर रही है। एसीपी के मुताबिक शनिवार शाम को रिटायर डिप्टी मैनेजर ललित मोहन पांडेय का अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस इस हत्याकांड के खुलासे के लिए संपत्ति विवाद के अलावा अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है। वहीं मृतक के बैंक खातों की भी डिटेल खंगाली जा रही है।