लखनऊ (ब्यूरो)। कमिश्नरेट के उत्तरी जोन के गुडंबा थाने में तैनात दारोगा हरिद्वार मिश्रा ड्यूटी के दौरान बावर्दी दुरूस्त होकर स्मैक के अड्डे पर पहुंच गये। वहां स्मैक के काले कारोबारियों के साथ एक कमरे में बैठकर पहले गांजे का दम मारा। इस पर भी नशा पूरा नहीं हुआ तो बाद में स्मैक खींचा। इस दौरान वहां मौजूद उनके तथाकथित सहयोगियों ने ही वीडियो बना ली, जिसे बुधवार देर रात को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो में गांजा, स्मैक व बियर की केन
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दारोगा जिस कमरे में बैठा है। वहां पहले सभी ने शराब व बियर पी। इसके बाद गांजे के दम मारे गये। इस पर भी नशा नहीं चढ़ा तो स्मैक की कई बार कश मारी गयी। इस दौरान वहां एक बिस्तर पर बियर का केन, गांजा का चिलम, स्मैक की ढेर सारी पुडिय़ा मौजूद थी। तीन से चार लोग वहां मौजूद थे। दारोगा ने पहले कैप पहने ही शराब पी। इसके बाद गांजा का चिलम जलाने से पहले कैप उतारी।

तुम प्रोफेसर हो मैं प्राइमरी का टीचर
वायरल वीडियो में दारोगा एक स्मैक व गांजा तस्कर से बातचीत भी करता नजर आया। दारोगा हरिद्वार मिश्रा से स्मैक कारोबारी ने वीडियो कालिंग के जरिए बातचीत की। इस दौरान दररोगा स्मैक कारोबारी को इस क्षेत्र का प्रोफेसर बताया। कहा कि तुम इस लाइन में प्रोफेसर हो मैं प्राइमरी स्कूल का टीचर हूं।

दारोगा सस्पेंड, अड्डे से कोई गिरफ्त नहीं
डीसीपी उत्तरी प्रमोद कुमार तिवारी के मुताबिक वीडियो के आधार पर दारोगा हरिद्वार को सस्पेंड कर दिया गया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू हो गई है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर वीडियो वायरल हुआ। इसके बाद एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह ने दारोगा सस्पेंड कर दिया गया है।