लखनऊ (ब्यूरो)। प्राविधिक शिक्षा परिषद पॉलीटेक्निक के विभिन्न कोर्सेज के एग्जाम कराता है। इंजीनियरिंग से लेकर फॉर्मेसी तक सभी कोर्सेज के ऑनलाइन एग्जाम 13 सितंबर से शुरू हुए थे। फार्मेसी और टूल एंड मोल्ड कोर्स को छोड़कर अन्य सभी कोर्स के एग्जाम 18 सितंबर को खत्म हो गए थे। 19 सितंबर से फार्मेसी फस्र्ट इयर और डिप्लोमा इन टूल एंड मोल्ड के पहले, दूसरे व तीसरे वर्ष की परीक्षा शुरू हुई थी। परिषद के सचिव सुनील कुमार सोनकर ने बताया कि एग्जाम 24 सितंबर को खत्म हुए और 24 घंटे के अंदर मूल्यांकन कर रिजल्ट जारी कर दिया गया।

इसे भी जानें

- एग्जाम में 56,461 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे

- 53,501 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था

- 5,548 स्टूडेंट्स बैक पेपर के साथ पास हुए

- 2479 स्टूडेंट्स एग्जाम में फेल हुए

- 1276 स्टूडेंट्स का एग्जाम रद किया गया