लखनऊ (ब्यूरो)। भारत सरकार द्वारा स्वीकृत सेफ सिटी परियोजना के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा हेतु इंटीग्रेटेड स्मार्ट कंट्रोल रूम परियोजना भी संचालित की जा रही है। इस कंट्रोल रूम से महिलाओं से होने वाली 45 घटनाओं को अटैच किया गया है। इनमें से जैसी ही किसी भी घटना से जुड़ी जानकारी कंट्रोल रूम में आएगी, यहां से सीधे पुलिस के कंट्रोल रूम को दी जाएगी।

कैमरों से मिलेंगे सिग्नल

इस योजना के अंतर्गत प्रमुख चौराहों, बाजारों में कैमरे लगाए जा चुके हैैं और इन्हें कमांड सेंटर से इंटीग्रेड कर दिया गया है। इसके साथ ही सिटी बसों और जगह-जगह लगे पैनिक बटन के माध्यम से कमांड सेंटर को अलर्ट सिग्नल आ जाएगा।

फील्ड में जाकर किया रियलिटी चेक

मंडलायुक्त व अन्य अधिकारियों ने कमांड सेंटर में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद सेक्टर क्यू पुरनिया चौराहा और आईटी चौराहे का निरीक्षण भी किया और वहां महिलाओं से होने वाली घटनाओं का प्रत्यक्ष डेमो भी कराया।