लखनऊ (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम इस बार कोहरे का लेकर खासा गंभीर है। अब तक कई बार क्षेत्रीय प्रबंधकों व एआरएम आदि को निर्देश दिया गया है कि वे कोहरे में बसों का संचालन न कराएं। रास्ते में जहां भी कोहरा पडऩा शुरू हो, निकट के पेट्रोलपंप, थाना, बस स्टेशन आदि पर बसों को रोक लें और कोहरा खत्म होने पर ही आगे जाएं। ये निर्देश अब भी यथावत लागू है, दुर्घटना होने पर आरएम व एआरएम जिम्मेदार होंगे।

मौसम बिगडऩे के आसार
मौसम विभाग ने अगले पांच दिन तापमान में तेजी से गिरावट होने व कोहरा पडऩे के आसार जताए हैं। ऐसे में जिन लोगों ने बसों से यात्रा बना रखी है या प्रतिदिन आवागमन करके नौकरी या व्यापार आदि कर रहे हैं वे सतर्क रहें। रात का इंतजार न करें।

रात 11 के बाद कम हो जाती हैं बसें
वैसे भी राजधानी मुख्यालय से इन दिनों रात में 11 बजे के बाद बसों का आवागमन कम हो जाता है, कई बसें यात्री न होने की वजह से निरस्त की जा रही हैं। परिवहन निगम 19 दिसंबर के बाद से बसों को निरस्त करता आ रहा है। दिसंबर में करीब 3500 बसें स्टेशनों पर ही रोकी गई तो चार से 11 जनवरी तक 3950 बसें निरस्त की गई हैं।

निगम की आय भी हुई कम
इससे निगम की आय प्रतिदिन 14 से घटकर करीब 11 से 12 लाख प्रतिदिन हो पा रही है। निगम के लिए पांच दिन चुनौतीपूर्ण हैं। माघ मेले के लिए 2800 बसें चलाई गई हैं। इसी सप्ताह प्रयागराज में मौनी अमावस्या का प्रमुख स्नान भी है। निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार का कहना है कि बस संचालन के साथ सुरक्षित यातायात जरूरी है इसीलिए कोहरे में बसें न चलाने के निर्देश हैं।