लखनऊ (ब्यूरो)। बस कुछ दिन का इंतजार, फिर आपको चारबाग से इमामबाड़ा, भुल भुलैया या मेडिकल कॉलेज जाने के लिए भीषड़ जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसकी वजह यह है कि चारबाग से मेडिकल कॉलेज तक की कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए इस रूट पर थ्री लेन फ्लाईओवर को क्लीयरेंस दे दी गई है। पीडब्ल्यूडी की ओर से ग्रीन सिग्नल मिलते ही फ्लाईओवर निर्माण की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।

लंबे समय से जरूरत

चारबाग से मेडिकल कॉलेज जाने वाला रूट बेहद महत्वपूर्ण है। इस रूट पर मेडिकल कॉलेज, क्वीन मेरी जैसे प्रमुख अस्पताल होने के साथ ही पांडेयगंज, रकाबगंज जैसे महत्वपूर्ण बाजार भी हैैं। इसके साथ ही इस रूट पर इमामबाड़ा, भुल भुलैया भी आते हैैं। रोजाना 25 हजार से अधिक लोग इस रूट से गुजरते हैैं। रोड़ की चौड़ाई कम होने और व्हीकल लोड तीन गुना अधिक होने के कारण यहां से गुजरने वाले लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है।

मरीज भी फंस जाते हैैं जाम में

इस रूट में कई बार इतना लंबा जाम लग जाता है कि मेडिकल कॉलेज या अन्य अस्पताल जाने वाले मरीज भी फंस जाते हैैं। जिसकी वजह से उनकी जिंदगी खतरे में पड़ जाती है। ऐसे में जब फ्लाईओवर बन जाएगा तो एक तरफ तो व्यापारिक क्षेत्र को फायदा होगा साथ ही अस्पताल जाने वाले मरीजों को भी समय से इलाज मिल सकेगा।

सेतु निगम ने किया सर्वे

इस रूट पर थ्री लेन फ्लाईओवर के लिए सेतु निगम की ओर से सर्वे किया जा चुका है। सेतु निगम की ओर से जो सर्वे रिपोर्ट तैयार की गई है, उससे साफ है कि इस रूट पर 3.5 किमी लंबा फ्लाईओवर बनाया जाएगा साथ ही इसकी कॉस्ट करीब 300 करोड़ से अधिक आएगी। इस सर्वे रिपोर्ट को पीडब्ल्यूडी के पास भेज दिया गया है और वहां से क्लीयरेंस मिलते ही काम शुरू किया जाएगा। इस प्रस्ताव को सांसद प्रतिनिधि की ओर से शासन को भेजा गया था और वहां से स्वीकृति मिलने के बाद ही सेतु निगम की ओर से सर्वे कराया गया है।

इतना आसान नहीं निर्माण

इस रूट पर फ्लाईओवर बनाना बेहद कठिन काम है। इसकी वजह यह है कि यह रूट बेहद व्यस्त है। यहां पर फ्लाईओवर का काम जब शुरू होगा तो पब्लिक को चौक जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग का सहारा लेना होगा। इसके साथ ही रास्ते में आने वाले बिजली पोल और पेयजल लाइन तक शिफ्ट करनी पड़ेगी। इसके लिए संबंधित विभागों से एनओसी लेनी होगी। वहीं, रकाबगंज में रेलवे क्रॉसिंग होने से रेलवे से भी अनुमति प्राप्त करनी होगी। हालांकि, पूरी संभावना है कि सभी विभागों की ओर से एनओसी दे दी जाएगी। जिससे फ्लाईओवर निर्माण में कोई समस्या नहीं आएगी।

मुंशी पुलिया फ्लाईओवर निर्माण में तेजी

वहीं, मुंशी पुलिया चौराहे पर बन रहे फ्लाईओवर का काम भी तेजी से चल रहा है। कलेवा से पॉलीटेक्निक के बीच पिलर तैयार कर लिए गए हैैं। मुंशी पुलिया के पास भी पिलर तैयार करने का काम चल रहा है। इसी तरह खुर्रम नगर से सेक्टर 25 इंदिरानगर चौराहे तक हो रहे फ्लाईओवर का काम भी 60 फीसदी से अधिक पूरा हो चुका है। इन दोनों फ्लाईओवर के बन जाने के बाद खुर्रम से पॉलीटेक्निक पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा साथ ही वाहन सवारों को जाम की समस्या से भी राहत मिल जाएगी। सेक्टर 25, इंदिरानगर चौराहे पर दो अंडरपास भी दिए गए हैैं, मुंशी पुलिया फ्लाईओवर में कलेवा चौराहे के पास अंडरपास दिया जाएगा।