लखनऊ (ब्यूरो)। लोहिया संस्थान में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स अक्सर मारपीट और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम देते रहते है। हाल ही में बीते दिनों यहां एक कर्मचारी के बेटे के साथ मारपीट की घटना सामने आई थी। जिसके बाद जांच कमेटी का गठन किया गया था। कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर संस्थान द्वारा तीन छात्रों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उनको हॉस्टल से भी निकाल दिया गया है। साथ ही यह छात्र अब भविष्य में संस्थान के किसी भी हॉस्टल में नहीं रखे जाएंगे।

तीन छात्र निलंबित
बीते सोमवार लोहिया संस्थान में एमबीबीएस के छात्रों ने एक महिला कर्मचारी के बेटे को पीट दिया था। क्योंकि वो छात्रों को एक कुत्ते को पीटने से रोक रहा था। आरोप है कि छात्र शराब पीए हुये थे। जिसके बाद संस्थान परिसर में काफी हंगामा हुआ था। महिला कर्मचारी और ड्यूटी पर तैनात गार्ड से भी छात्रों ने अभद्रता की। मामले को लेकर जांच कमेटी ने रिपोर्ट सौंप दी है। इसमें दो छात्रों को तीन-तीन महीने और प्रथम वर्ष के एक छात्र को एक महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। संस्थान की डीन डॉ। नुजहत हुसैन व चीफ प्रॉक्टर विकास सिंह ने मामले की जांच कर कमेटी की रिपोर्ट संस्थान प्रशासन को सौंपी थी। डीन नुजहत हुसैन ने बताया कि मामले में शिकायतकर्ता व छात्रों के बयान लिये गए थे उसके बाद तीन छात्रों की पहचान की गई है। एक छात्र प्रथम इयर का था। तो उसे एक महीने बाकी को तीन महीनों के लिए निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा भविष्य में ऐसी घटना न हो इसलिए हॉस्टल से हटा दिया गया है।