- एफएसडीए की ओर से की गई चेकिंग, 18 सैंपल लिए गए

- बिना खाद्य लाइसेंस के संचालित मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ भी एक्शन

LUCKNOW डीएम अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर मिलावटी दूध एवं दुग्ध पदार्थो की रोकथाम के लिए एफएसडीए (खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग) की ओर से विभिन्न प्रतिष्ठानों, डेयरियों में चेकिंग कर 18 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया।

यहां से लिए सैंपल

1-गामा दूध भंडार, औरंगाबाद जागीर से पनीर, आभा एग्रीकल्चर, बीकेटी से गाय दूध और भैंस का दूध, लखनऊ डेयरी आदिल नगर से पनीर, जय मां दुर्गे दूध डेयरी, आलमनगर रोड से दूध, श्री अन्नपूर्णा स्वीट्स व नमकीन, रायल सिटी तिराहा से पनीर, बाटी चोखा हजरतगंज से बेसन, श्याम डेयरी अहमदगंज मल्लाही टोला से दूध, लखनऊ प्रोड्यूसर्स को ऑपरेटिव मिल्क यूनियन, जॉपलिंग रोड से घी, साईं डेयरी, रायबरेली रोड से पनीर और विवेक स्वीट्स एवं दूध डेयरी, इंदिरा नगर से दूध का सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजा गया।

लाइसेंस न लेने पर वाद दायर

1-मेसर्स राज मेडिकल स्टोर, शेखर हॉस्पिटल, इंदिरा नगर

2-मेसर्स बरखा मेडिकल स्टोर, बी ब्लॉक इंदिरानगर

3-मेसर्स पार्वती मेडिकल स्टोर, इंदिरानगर, गाजीपुर

4-मेसर्स उत्कर्ष फॉर्मा, कात्यायनी मार्केट, इंदिरा नगर

5-मेसर्स गेटवेल मेडिकल स्टोर, आम्रपाली मार्केट

6-मेसर्स स्वास्तिक मेडिकेयर, चंद्रकला ट्रेंड सेंटर, इंदिरानगर