लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए की ओर से अपनी तिलक नगर योजना को नए रूप में लांच करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। पूरी संभावना है कि 30 जनवरी से पहले इस योजना को लांच भी कर दिया जाए। इस योजना में पब्लिक को सस्ते मकानों की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही एलडीए की ओर से पब्लिक से जुड़ी सुविधाओं को भी इस योजना में डेवलप किया जाएगा।

बोर्ड बैठक में मिली थी हरी झंडी

एलडीए की बोर्ड बैठक में तिलक नगर स्थित ईडब्ल्यूएस भवनों, नंदाखेड़ा व कैलाशकुंज कॉम्पलेक्स का री-डेवलपमेंट करने संबंधी प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई थी। जिसके बाद ही एलडीए प्रशासन की ओर से डीपीआर बनाने का काम शुरू कर दिया गया था, जो अब लगभग तैयार किया जा चुका है। तिलक नगर में दो ब्लॉक में 72 ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स का निर्माण कराया गया था। वर्तमान में ये फ्लैट्स खासे जर्जर हो चुके हैं और इनमें आवंटी निवास कर रहे हैैं।

96 फ्लैट्स का निर्माण होगा

प्राधिकरण द्वारा योजना का री-डेवलपमेंट करते हुए यहां पूर्व निर्मित भवनों के स्थान पर 48-48 भवनों के दो टावर में कुल 96 फ्लैट्स का निर्माण कराया जाएगा। इसी तरह नंदाखेड़ा (तुलसी कॉम्प्लेक्स) व कैलाशकुंज कॉम्प्लैक्स के पूर्व निर्मित परिसर को तोड़कर री-डेवलपमेंट का कार्य भी शुरू कराया जा रहा है। इसके अंतर्गत पूर्व आवंटित सम्पत्तियों के आवंटियों को समायोजित करते हुए व्यवसायिक दुकानें, बहुउद्देशीय हॉल, कम्यूनिटी सेंटर व आवासीय यूनिट आदि बनाये जाएंगे। जो नई योजना डेवलप की जाएगी, उसमें ग्रीनरी पर भी विशेष फोकस किया जाएगा।

सुल्तानपुर रोड योजना पर भी काम

एलडीए की ओर से अपनी सुल्तानपुर रोड योजना पर भी काम तेज कर दिया गया है। इस योजना को भी इसी साल लांच करने की तैयारी की जा रही है। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एलडीए की ओर से सुल्तानपुर रोड के दोनों तरफ आवासीय और कॉमर्शियल डेवलपमेंट कराया जाएगा। आवासीय की बात करें तो सुल्तानपुर रोड के दोनों तरफ तीन हजार से अधिक फ्लैट्स तैयार कराए जाएंगे। इसके साथ ही कॉमर्शियल डेवलपमेंट के अंतर्गत ऑफिसेस, मार्केट्स स्पेस और शॉपिंग कॉम्प्लैक्स निकाला जाएगा।

शहीद पथ योजना पर भी फोकस

एलडीए की ओर से शहीद पथ योजना पर भी फोकस किया जा रहा है। यहां पर भी एलडीए की ओर से शहीद पथ के आसपास डेवलपमेंट किया जाना है। इस योजना के अंतर्गत शहीद पथ सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जाना है। वहीं, शहीद पथ को एलिवेटेड बनाने के लिए भी कवायद तेज कर दी गई है और इसके लिए प्रपोजल तैयार कराया जा रहा है। शहीद पथ के एलिवेटेड बनने से जाम की समस्या से पब्लिक को राहत मिल जाएगी साथ ही शहीद पथ पर व्हीकल लोड भी खासा कम हो जाएगा।

तिलक नगर योजना को री-डेवलप करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैैं। जनवरी माह में इस दिशा में काम शुरू कर दिया जाएगा, जिससे आवंटियों को राहत मिलेगी।

डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, वीसी, एलडीए