लखनऊ (ब्यूरो)। बोर्ड एग्जाम देने की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए टाइम टेबल बहुत अहमियत रखता है। उससे भी ज्यादा जरूरी है कि अनुशासन के साथ उसको फॉलो किया जाए। पढ़ाई में कंसिस्टेंसी बनाते हुए प्रॉपर रिवीजन से भी अच्छा स्कोर करने में मदद मिलती है। ये सुझाव हैं बीते साल के बोर्ड एग्जाम मेधावियों के, जिन्होंने अपनी मजबूत तैयारी से 95 फीसदी से अधिक माक्र्स हासिल कर सफलता प्राप्त की। बोर्ड एग्जाम को अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। स्टूडेंट्स की नर्वसनेस को दूर करने के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने बीते साल के अपने कॉलेज के टॉप स्कोरर्स से उनकी तैयारी के टिप्स जाने। पेश है एक रिपोर्ट

सारे चैप्टर्स को अच्छे से पढ़ा और समझा

मैंने साल 2021-22 में आईएससी यानि 12वीं का एग्जाम दिया था। उस समय बोर्ड ने एग्जाम को दो सेमेस्टर में डिवाइड कर दिया था। पहले सेमेस्टर में एमसीक्यू और दूसरे सेमेस्टर में थ्योरी पार्ट था। मैंने एमसीक्यू की ज्यादा तैयारी की। इसमें स्कोर करना ज्यादा आसान है। तैयारी के लिए सबसे पहले तो सारे चैप्टर्स को अच्छे से पढ़ा और उन्हें समझा। इससे एमसीक्यू पेपर में काफी हेल्प मिली। मैं पीसीएम ग्रुप से था, ऐसे में सेकंड सेमेस्टर के लिए मैंने प्रैक्टिल क्वेश्चन की ज्यादा तैयारी की। इंग्लिश, हिन्दी और फिजिकल एजुकेशन के लिए मैंने चैप्टर्स को समझकर खुद से जवाब फ्रेम किए।

ये रहे कुछ अहम टिप्स

-जवाब देते समय अहम पॉइंट्स को हाईलाइट जरूर करें।

-चैप्टर को रटने की बजाय, समझने पर ज्यादा फोकस करेंं।

-थ्योरिटिकल सवालों के जवाबों को अपने शब्दों में देने से फायदा मिलेगा।

-सृजन अग्रवाल, आईएससी बोर्ड, सेंट जोसेफ स्कूल, सीतापुर रोड

मैंने एग्जाम को सेलिब्रेशन की तरह लिया

मैंने पिछले साल हाईस्कूल का एग्जाम दिया था। बोर्ड की तैयारी एक से दो दिन में नहीं हो सकती। इसके लिए सालभर तैयारी की जानी चाहिए। मैंने रोजाना 3 से 4 घंटे पढ़ाई की। इसके अलावा डेढ़ महीने पहले रिवीजन स्टार्ट किया। रिवीजन में इस बात पर फोकस किया कि ारे टॉपिक्स कवर हो जाएं। मैंने तैयारी के दौरान एनसीईआरटी और पुराने सैम्पल पेपर को प्राथमिकता दी। अमूमन सैम्पल पेपर के आधार पर ही बोर्ड का पेपर तैयार होता है। इसके अलावा खुद के हैंड रिटन नोट्स भी तैयारी किए जो ब्रीफ नोट्स थे, जिन्हें एग्जाम से पहले रिवाइज कर लिया था। इस तरह की तैयारी से ही बेहतर स्कोर किया था।

ये रहे कुछ अहम टिप्स

-एनसीईआरटी के अलावा दूसरे स्टडी मटीरियल पर फोकस बिल्कुल न करें।

-जिन स्टूडेंट्स ने सालभर तैयारी की है, वे इस टाइम को रिवीजन के तौर पर लें।

-जो अच्छे से नहीं पढ़ पाएं उन्हें चाहिए कि अपना टाइम टेबल इस तरह सेट करें कि सारे सब्जेक्ट कवर हो जाएं।

-अपने खुद के हैंड रिटन नोट्स बनाएं और उसे की पॉइंट्स जैसे ही लिखें।

-एग्जाम में स्ट्रेस लेने की बजाय उसे सेलिब्रेशन की तरह लें।

-शाम्भवी शुक्ला, 10वीं सीबीएसई बोर्ड, पायनियर मॉन्टेसरी स्कूल

डिस्ट्रैक्शन से बचना बहुत जरूरी है

मैंने बीते साल आईएससी का एग्जाम दिया था। मैंने दोनों ही सेमेस्टर की तैयारी को बहुत गंभीरता से लिया। मेरा मानना है कि टाइम टेबल बनाना और उसको फॉलो करना आपको अच्छे स्कोर दिला सकता है। मैंने अपने टाइम टेबल के हिसाब से रोजाना 4 से 5 घंटे कंसिस्टेंसी के साथ पढ़ाई की। जो भी पढ़ाया गया उसको घर आकर पढ़ा। तैयारी के दौरान खुद को डिस्ट्रैक्शन से बचाया। मोबाइल फोन और गेम्स से एग्जाम से पहले दूरी बना ली। मैं मानता हूं कि अनुशासन के साथ किया गया हार्डवर्क ही मेरी सफलता का मूलमंत्र है।

ये रहे कुछ अहम टिप्स

-खुद से मोटिवेटेड रहें। इससे आपको बेहतर परफॉर्म करने में मदद मिलेगी।

एग्जाम का स्ट्रेस खुद पर हावी न होने दें, सोचें कि जो पढ़ा है उसको परफॉर्म करने का समय आ गया है।

-अपना टारगेट फिक्स कर लें कि इतना स्कोर करना है, उसी के हिसाब से पूरी तैयारी हो।

-इंग्लिश की तैयारी के लिए अलग से स्ट्रेटजी बनाएं। आईएससी में इंग्लिश सब्जेक्ट आपकी पर्सेंटेज तय करता है।

-आकाश श्रीवास्तव, फस्र्ट रैंक, आईएससी 2022, सीएमएस स्कूल

मैंने मैथ्स में अलग से कॉपी बनाई थी

मेरी तैयारी में स्कूल का बहुत बड़ा योगदान था। बोर्ड एग्जाम से दो महीने पहले हम लोगों की स्पेशल क्लासेस होती थीं। उसमें टीचर्स ने काफी गाइड किया। वीक में दो बार टेस्ट होता था। इस पूरी तैयारी के दौरान भी मैंने सिलेबस को काफी अच्छे से तैयार किया। इसके अलावा मैं मानता हूं कि सैम्पल पेपर और प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर आपकी बहुत मदद करते हैं। चैप्टर तैयार करते वक्त आपके पास एक पूरा प्लान होना चाहिए कि तैयारी को पुख्ता कैसे करेंगे। मैं चैप्टर तैयार करते वक्त हर संडे अपना टेस्ट लेता था। इससे मुझे अंदाजा हो जाता था कि क्या पढऩा अभी भी बाकी है। मैंने मैथ्स की अलग से कॉपी बनाई थी, जिसमें मैंने हर सैम्पल पेपर से देखकर सवाल हल किए थे। इससे मुझे पता लग गया था कि बोर्ड कैसे पेपर बनाता है।

ये रहे कुछ अहम टिप्स

-सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंट्स सैम्पल पेपर जरूर देंखे। पुराने साल के क्वेश्चन पेपर भी जरूर सॉल्व करें।

-जो भी पढ़ा है, हर हफ्ते उसका टेस्ट लेकर देखें।

-स्कूल में जो बताया जाए उसे गंभीरता से लें।

-अपने टीचर्स के टच में रहें, उनसे अपने डाउट क्लियर करते रहें।

-शौर्य प्रताप सिंह, सीबीएसई 10वीं, अवध कॉलिजिएट