लखनऊ (ब्यूरो)। मूलरूप से गोंडा का रहने वाला एक शातिर मुंबई में ठगी करने की 'कलाकारीÓ सीखी और फिर लखनऊ में लोगों को ठगी के जाल में फंसाना शुरू कर दिया। ये शातिर असली नोट को नकली बताकर पहले तो अपने शिकार द्वारा मार्केट में चलवाता और फिर जब उनको यकीन हो जाता कि नकली नोट आसानी से चलाए जा सकते हैं, तो पैसा डबल करने का लालच देकर उनसे मोटी रकम लेकर फरार हो जाता। सरोजनी नगर थाना पुलिस ने गोंडा के जलालपुर बुधनी बाजार निवासी अजीत मौर्या उर्फ रमेश (45) को शहीद पथ न्यू गडौरा पुल के पास से गिरफ्तार किया है।

मुंबई में सीखी ठगी, बनाया गु्रप

साउथ डीसीपी विनीत जायसवाल ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि पैसा डबल करने का लालच देकर भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। शिकायत पर सरोजनी नगर थाना प्रभारी की सुपरविजन में टीम बनाई गई। जिसके बाद एक शहीद पथ न्यू गडौरा पुल के पास से अजीत को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह पहले मुंबई में रहकर पीओपी का काम करता था। इसके बाद उसकी मुलाकात कुछ युवकों से हुई, जो बाद में उसका खास दोस्त बन गया। उसी से उसने ठगी करने का तरीका सीखा। पिछले करीब 10 सालों से वह ठगी कर रहा है।

ऐसे बनाता था अपना शिकार

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लोगों को 100-100 रुपये के असली नोट देकर उनसे कहता था कि वे नकली हैं। इसके बाद उन्हें कुछ नोट दे दिया करता था। असली नोट होने की वजह से ये नोट दुकानों पर आसानी से चल जाते थे, जिसे देख लोगों के मन में लालच आता था। इसी का फायदा उठाकर शातिर उन्हें डबल पैसा करने का लालच देता था। इसके बाद भीड़-भाड़ वाले इलाकों में नकली नोटों की गड्डी के ऊपर और नीचे असली नोट लगाकर उनको दे देता था, लेकिन जब उसे खोलने की कोशिश की जाती तो शातिर उन्हें यह कहकर पैसा देखने से मना कर देता था कि नोट नकली है, कोई देख लेगा तो परेशानी हो जाएगी, बाद में देखना।

तीन शातिरों की अब भी तलाश

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि राजेश अपने साथियों दीपक गुप्ता और सूरज चौधरी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देता था। इसमें थाना सैरपुर निवासी सूरज मुंबई से फोन के माध्यम से कस्टमर तलाश करता था। इसके बाद अन्य सभी शातिर ठगी को अंजाम देते थे। इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरी ने बताया कि अन्य शातिरों की तलाश की जा रही है। जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

3 लाख रुपये की लगाई चपत

उन्नाव के असोहा निवासी धमेंद्र कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीते 26 नवंबर को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित जगुआर शोरूम के पास रमेश नाम का शख्स मिला और पैसा दोगुना करने का लालच देकर तीन लाख रुपये लेकर अपने साथियों के साथ स्कार्पियो से रफूचक्कर हो गया। शातिरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया था।

शातिर के पास ये हुआ बरामद

- 2 लाख 15 हजार कैश

- 01 स्कार्पियो गाड़ी

- 03 एंड्रायड मोबाइल

- 110 गड्डी सौ नंबर के कूपन नोट

- 30 गड्डी दो सौ के कूपन नोट

- 06 गड्डी पांच सौ के कूपन नोट

- 07 गड्डी पचास के कूपन नोट

धोखाधड़ी के 6 मामले दर्ज

पुलिस के मुताबिक, शातिर रामेश के खिलाफ गोंडा, मोहनलालगंज, कृष्णानगर, गोमती नगर, बस्ती समेत सरोजनी नगर के थानों में धोखाधड़ी के तहत मुकदमा दर्ज है।