लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल रक्षा मंत्री एवं सांसद राजनाथ सिंह से मिला और अपनी समस्याएं ज्ञापन के माध्यम से शेयर कीं। प्रतिनिधिमंडल की अध्यक्षता कर रहे व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने रक्षा मंत्री के सामने कहा कि आवास विकास एवं एलडीए के द्वारा 10 साल पुरानी दुकानों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को सील किया जा रहा है। शहर में आबादी के अनुरूप आवास विकास के द्वारा अपने द्वारा बसाई गई कॉलोनी में व्यावसायिक भूखंड उपलब्ध नहीं कराए गए हैैं। ऐसे में व्यापारियों के सामने बड़ी चुनौती है। इस पर रक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया कि किसी भी कारोबारी का कारोबार उजड़ने नहीं दिया जाएगा। व्यापारियों की हर संभव मदद की जाएगी और उन्हें राहत दिलवाई जाएगी। प्रतिनिधिमंडल की ओर से यह भी संज्ञान में लाया गया कि व्यापारियों से संबंधित जीएसटी से रिलेटेड केस को ईडी में देने की बात कही गई है, इस पर रक्षा मंत्री ने आश्वस्त किया कि सरकार व्यापारियों के साथ है, उनको हर तरह से मदद की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से चेयरमैन राजेंद्र कुमार अग्रवाल, सचेतक अनिल विरमानी, कोषाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, महामंत्री अनुराग मिश्र, अभिषेक खरे आदि शामिल रहे।

ऑनलाइन ट्रेडिंग का किया विरोध
उतर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने भी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। संगठन के अध्यक्ष अशोक मोतियानी, महामंत्री अनिल बजाज, व्यापारी नेता सुरेश छबलानी के नेतृत्व में व्यापारी समाज ने ऑनलाइन कारोबार से बाजार को बहुत नुकसान होने की बात कही। यह भी कहा की एक तरफ छोटा व्यापारी खत्म होता जा रहा है दूसरी तरफ कार्पोरेट बढ़ता जा रहा है, इससे रोका जाना चाहिए। वहीं, उप्र आदर्श व्यापार मंडल की ओर से भी आवास विकास की ओर से की जा रही कार्रवाई का मुद्दा उठाया गया। प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी, प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल, प्रदेश उपाध्यक्ष पवन जायसवाल आदि मौजूद रहे।