लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में लगने वाले जाम को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा 11 नो पार्किंग जोन घोषित किए गये हैं। इन जगहों पर गाड़ी खड़ी मिलने पर सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है। पहले एक-दो दिन सख्ती तो दिखी, लेकिन अब इसमें हीलाहवाली देखने को मिल रही है। दरअसल, नो पार्किंग जोन में शामिल हजरतगंज, विधानसभा, शाहनजफ रोड आदि पर अभी भी गाड़ियां खड़ी हो रही हैं। पर ट्रैफिक कर्मियों को ये गाड़ियां शायद नजर ही नहीं आतीं। उनकी कार्रवाई महज कागजी साबित हो रही है। वीआईपी गाड़ियों को तो पुलिसकर्मी हाथ तक नहीं लगाते, जिसके चलते इन जगहों पर जाम से राहत नहीं मिल पा रही है। वहीं, आम लोग भी नियमों को ताक पर रखकर अपनी-अपनी गाड़ियां जहां जगह मिलती है, वहीं खड़ी कर देते हैं, जिसके चलते ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। ट्रैफिक विभाग को लगातार सख्ती के साथ अभियान चलाना होगा, तभी लोगों को जाम से राहत मिलेगी।

******************************************

तेज रफ्तार और नशे में गाड़ी चलाने वालों पर कसेगी नकेल

तेज रफ्तार, नशे में गाड़ी चलाना, बिना हेल्मट के रफ्तार भरने वालों पर लगाम लगेगी। जल्द ही आरटीओ विभाग को 38 इंटरसेप्टर गाड़ियां और 121 ब्रेथ एनेलाइजर मिलने वाले है। ऐसे में ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ चालान और गाड़ी सीज तक करने की कार्रवाई की जायेगी।

ओवर स्पीडिंग पर लगेगी लगाम

राजधानी में ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर लोग गाड़ी चलाते हैं, जिसकी वजह से बड़ी संख्या में सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। जो अधिकारियों के लिए चिंता का सबब बनी है। पर अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर और अधिक शिकंजा कसा जाएगा। आरटीओ प्रवर्तन संदीप कुमार पंकज ने बताया कि प्रदेश के 19 संभागों के लिए 38 इंटरसेप्टर गाड़ियां आने वाली हैं, जिसमें दो-दो गाड़ियां सभी संभाग को दी जाएगी। जिसके तहत लखनऊ संभाग को 2 इंटरसेप्टर गाड़ियां मिलेंगी। ऐसे में विभाग के पास कुल 3 गाड़िया हो जायेंगी, जबकि 6 टीमों के लिए 6 ब्रेथ एनेलाइजर मिल चुके हैं। इनके मिलने से ओवर स्पीडिंग करने वालों और नशे में गाड़ी चलाने वालों पर लगाम लगाने के काम में लगाया जाएगा। खासतौर पर शहीद पथ या ऐसी जगह जहां ओवर स्पीड और नशे में गाड़ी चलाने की सबसे ज्यादा शिकायतें मिलती हैं।