लखनऊ (ब्यूरो)। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का मंगलवार शाम करीब छह बजे राजधानी में आगमन हुआ। इस दौरान हजारों की संख्या में भीड़ मौजूद रही, जिसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने अलग-अलग एरियाज में ट्रैफिक डायवर्जन किया था। यात्रा के जगह-जगह रुकने पर घंटों वाहन सवार जाम से जूझते दिखे। मोहनलालगंज से तेलीबाग होते हुए जैसे यात्रा कैंट इलाके में पहुंचा तो जाम लग गया। किसी तरह जाम खुलवाया गया।

वाहनों की लगी लंबी कतार

यात्रा के स्वागत के लिए दोपहर से जगह-जगह पर वाहन खड़ा कर इंतजार कर रहे थे। यात्रा के आने से पहले तो स्थिति ठीक थी, लेकिन उसके आते ही जगह-जगह वाहन सवारों को रोकना शुरू कर दिया गया। हालात यह थे कि तेलीबाग, कैंट, केकेसी, चारबाग, नाका, रकाबगंज, चौक, चरक चौराहा समेत अन्य इलाकों में वाहनों की कतार लग गई। जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस चौराहे और अन्य स्थानों पर तैनात थी। उनकी तरफ से यात्रा के मार्ग को बंद कर वाहन सवारों को डायवर्जट करना शुरू कर दिया गया।

यात्रा में फंसी एंबुलेंस

वहीं यात्रा के पीछे फंसे वाहन सवार जाम में परेशान दिखे। यात्रा के निकलने के बाद देर रात तक जाकर हालात कुछ सामान्य हो सके। यात्रा के दौरान मरीज लेकर जा रही एंबुलेंस तक जाम में फंसी रही। यह हालात कई स्थानों पर रहे।

शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का पहुंचा हूजूम

राहुल की यात्रा के स्वागत के लिए केकेसी इलाके पहुंचे समर्थकों ने अपने वाहन चारबाग स्टेशन तक सड़क किनारे खड़े कर दिए। इसके चलते एक लेन का ही रास्ता वाहन निकलने के लिए बचा। किसी तरह यात्रा आगे बढ़ी तो आम जनता को कुछ राहत मिी। वहीं, केकेसी के यात्रा पहुंचते ही वहां शिक्षक भर्ती के लिए प्रदर्शन कर रहे लोग भी पहुंच गए। वे रास्ते में बैठकर न्याय की मांग को लेकर नारे लगाने लगे। हालांकि, स्थिति को थोड़ी देर बाद संभाल लिया गया।