लखनऊ (ब्यूरो)। अगर आपकी बाइक या कार पर कोई जातिसूचक शब्द लिखा है, तो यह आपको भारी पड़ सकता है। इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। अगर आपने भी अपने व्हीकल पर ऐसे शब्द लिखे हैं, तो उन्हें तुरंत हटा दें, वरना आपकी गाड़ी जब्त तक की जा सकती है। इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। ट्रैफिक पुलिस के आंकड़े बताते हैं कि अबतक ऐसे 14 चालान काटे जा चुके हैं।

इसलिए उठाया गया कदम

व्हीकल्स पर जाति लिखकर सड़कों पर लगातार गाड़ियों के दौड़ाने का मामला सामना आ रहा था। जिसे लेकर सीएम योगी ने इस पर प्रभावी तरीके से रोक लगाने का आदेश दिया है। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि इसे लेकर पहले भी कार्रवाई की जा रही थी, लेेकिन अब इसे लेकर फिर से सख्ती बरती जा रही है। शहर के ऐसे कई प्वाइंट्स को चिन्हित किया गया है, जहां पुलिस आए दिन अभियान चलाकर इस तरह की गाड़ियों का चालान काटती है।

युवाओं में दिख रहा क्रेज

ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि अबतक काटे गए चालान में सामने आया कि इस तरह के स्टीकर्स लगाने का क्रेज युवाओं में ज्यादा देखा गया है। ये लोग अपना दबदबा बनाने के लिए गाड़ियों पर जातिसूचक शब्दों को लिखवा रहे हैं।

2 से 5 हजार तक का चालान

ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि अगर कोई चालक अपने वाहन पर जातिसूचक शब्द लिखता है तो उसका दो हजार का चालान व नंबर प्लेट से छेड़छाड़ कर उसपर स्टीकर लगाता है तो पांच हजार रुपये तक का चालान किया जा रहा है। वहीं, ऐसा दोबारा करने पर वाहनों को जब्त करने का भी आदेश है। अधिकारी बताते हैं कि अबतक 14 वाहनों का चालान किया गया है।

50 से 100 रुपये तक के स्टीकर

शहर के कैसरबाग समेत अलग-अलग हिस्सों में कई ऐसे स्टीकर्स की दुकान है, जहां पर आसानी से वाहनों पर जाति शब्द को लिखवाया जाता है। इन दुकानों पर 50 रुपये से लेकर 100 रुपये तक खर्च कर नामों के स्टीकर लगवाए जाते हैं जिसमें नार्मल, रेडियम समेत अन्य कई तरह की क्वालिटी शाामिल होती हैं।

यह नियम पहले भी था, लेकिन सीएम के आदेश के बाद इसपर सख्ती बढ़ा दी गई है। आए दिन इसे लेकर अभियान चलाया जा रहा है, जिन गाड़ियों पर जातिसूचक शब्द लिखा है उनका चालान काटा जा रहा है। ऐसे में वाहन चालकों से अपील है कि नंबर प्लेट और गाड़ियों मेें ऐसे स्टीकर न लगाएं।

-आशीष श्रीवास्तव, डीसीपी, ट्रैफिक पुलिस