लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे ट्रैफिक लोड भी बढ़ता जा रहा है। इस कारण न सिर्फ लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है, बल्कि आए दिन हादसे भी होते रहते हैं। अब इस समस्या से जल्द छुटकारा मिलने जा रहा है। ट्रैफिक सिग्नल को लेकर ट्रैफिक पुलिस ब्लू प्रिंट तैयार कर रही है। इसके अंतर्गत राजधानी के 15 चौराहे जिन पर ट्रैफिक सिग्नल नहीं लगे हैं वहां ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे और खराब सिग्नलों को ठीक किया जाएगा।

रफ्तार पर लगेगी लगाम

ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि शहर में नई-नई टाउनशिप बन रही हैं। इन एरिया में ऐसे चौराहे भी हैं, जहां ट्रैफिक लोड तो है लेकिन सिग्नल नहीं लगे हैं। इसे देखते हुए स्मार्ट सिटी के साथ मिलकर खाका तैयार किया जा रहा है। इन जगहों पर सिग्नल लगने से जाम की समस्या कम हो जाएगी। साथ ही तेज रफ्तार पर भी रोक लग लगेगी। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार रोड एक्सीडेंट के बहुत से मामले सिर्फ अधिक रफ्तार में वाहन चलने के कारण होते हैं।

155 चौराहों पर चल रहे सिग्नल

ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों के अनुसार शहर में करीब 520 चौराहे हैं, इनमें अगर सिग्नल की बात करें तो तकरीबन 155 जगहों पर सिग्नल लगे हैं, ऐसे में अब इन बाकी जगहों के अलावा भी ट्रैफिक सिग्नल के लिए चौराहों का सर्वे किया जा रहा है। ट्रैफिक डीसीपी का कहना है कि सिग्नल लगने से ट्रैफिक व्यवस्था की धज्जियां नहीं उड़ती है साथ ही ऑटोमेटिक सिग्नल से मेन पावर की भी बचत होती है।

आसपास से हटेगा अतिक्रमण

अधिकारियों ने बताया कि राजधानी में अस्त-व्यस्त चौराहों की वजह से भी ट्रैफिक जाम की समस्या सामने आती है। इसे सुधारने के लिए इन चौराहों के आस-पास से अतिक्रमण को हटाया जाएगा। हालांकि इन चौराहों में अधिकतर आउटर एरिया के हैं। यह काम अगले माह से शुरू कर दिया जाएगा।