लखनऊ (ब्यूरो)। नगर निगम की ओर से प्रमुख मार्गों पर पेड़ों की नियमित रूप से प्रतिदिन छंटाई का कार्य कराया जाता है। इसी क्रम में वर्तमान में मुख्य रूप से शहीद पथ पर पेड़ों की कटाई छंटाई का कार्य कराया जा रहा है, जिससे शहीद पथ पर सीसीटीवी के लगने पर सर्विलांस में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो। इसके अतिरिक्त इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के आसपास क्षेत्र के पेड़ों की छंटाई का कार्य भी कराया गया।

वेस्ट भी उठाया जा रहा

नगर निगम लखनऊ द्वारा प्रतिदिन शहर के विभिन्न अन्य स्थलों पर भी ऐसे पेड़ों की कटाई छंटाई का कार्य कराया जा रहा है, जिससे रोड पर कोई भी व्यवधान उत्पन्न न हो। इस कार्य को समयबद्ध तरीके से कराने के लिए 10 ट्राली अतिरिक्त लगाकर कार्य कराया जा रहा है। कुल 12 ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से लगभग 67.75 टन ग्रीन वेस्ट का उठान किया जा रहा है।

विज्ञापन एजेंसियों को नोटिस

नगर निगम के प्रचार विभाग द्वारा जोन 3 एवं 7 में अभियान चलाकर अवैध रूप से यूनीपोल को स्थापित करके विज्ञापन प्रदर्शित करने वाले संस्था के पांच यूनीपोल, दो ट्रैफिक आइलैंड को क्रेन के माध्यम से हटाकर जब्त किया गया एवं संबंधित विज्ञापन एजेंसियों को नोटिस दी गई। इसके अतरिक्त 27 बैनर, 188 कियास्क बोर्ड, नौ पीडब्लूडी के दिशा सूचक से विज्ञापन हटवाया गया। नगर निगम प्रशासन ने अपील की है कि जिन एजेंसियों ने अवैध रूप से होर्डिंग, बैनर या प्रचार सामग्री लगाई है, वो दो दिन के अंदर खुद हटा लें अन्यथा नगर निगम इसे जब्त कर लेगा और वसूली की धनराशि भी विज्ञापन कर्ता से वसूल करेगा। इसके साथ ही विधिक कार्रवाई भी की जाएगी।