लखनऊ (ब्यूरो)। नवरात्रि के बाद दूसरा बड़ा पर्व करवाचौथ आता है, जो इसबार 13 अक्टूबर को पड़ रहा है। इस दौरान व्रती महिलाओं को गिफ्ट देने के लिए सबसे ज्यादा सोने, चांदी व डायमंड आदि की ज्वेलरी खरीदी जाती है। ज्वेलर्स के मुताबिक, इस पर्व पर पतियों के अलावा सास, बहू व ननद आदि भी एक-दूसरे को गिफ्ट देती हैं, इसलिए सबकी जरूरत के अनुसार नए-नए कलेक्शन लेकर आये हैं। करवाचौथ के अवसर पर ज्वेलर्स खास कलेक्शन के साथ शानदार ऑफर्स लेकर कस्टमर्स का लुभा रहे हैं।

ब्रेसलेट मंगलसूत्र की डिमांड ज्यादा

ज्वेलरी मार्केट में हमेशा कुछ न कुछ नया कलेक्शन आता रहता है। इसबार हाथ में पहनने वाला मंगलसूत्र भी ट्रेंड में है। शालिनी अग्रवाल, ओनर हंसिनी ज्वेल्स, महानगर बताती हैं कि यह मंगलसूत्र ब्रेसलेट की तरह पहना जाता है। इसे काले बीड्स से लेकर डायमंड व गोल्ड आदि में बनवाया जाता है। हमारे यहां इसकी शुरुआत करीब 25 हजार रुपए से हो रही है। इसके अलावा हमारे यहां चोकर, हैवी डायमंड व ब्राइडल सेट भी आये हैं, जो खासतौर पर पहली बार करवाचौथ का व्रत रखने वालों को दिया जाता है।

मेहंदी संग शॉपिंग का मजा

दूसरी ओर करवाचौथ पर ज्वेलरी संग मेहंदी लगवाने का भी बड़ा क्रेज रहता है। इसको लेेकर संजय चावला, डायरेक्टर पंजाब ज्वेलर्स एंड संस बताते हैं कि करवाचौथ को हम लोग एक इवेंट के तौर पर सेलिब्रेट कर रहे हैं, जिसके तहत कस्टमर्स के लिए चाट और स्नैक्स की भी सुविधा है। साथ ही मेहंदी का भी स्टॉल लगाया गया है। वहीं, खरीदारी पर ऑफर्स के तहत गोल्ड क्वाइन, कैश बैक और सिल्वर बतौर गिफ्ट दे रहे है। वहीं, हाथ के मंगलसूत्र की शुरुआत करीब ढाई ग्राम से हो रही है, जो 10-11 हजार से लेकर लाखों में है। एनआरआई इसकी ज्यादा डिमांड कर रहे हैं।

स्पेशल एग्जीबीशन लगाई है

अंकुर आनंद, एमडी, एचएसजे बताते हैं कि हम करवाचौथ को एक फेस्टिवल के तहत मना रहे है, जिसमें गेम्स, स्नैक्स संग मेहंदी का भी स्टॉल है। वहीं, खरीदारी पर अतिरिक्त डिस्काउंट दे रहे हैं। करवाचौथ के लिए बैंगल, मंगलसूत्र और गोल्ड सेट का अलग कलेक्शन बनवाया है। इसके अलावा चांदी और सोने का करवा भी डिमांड में है। मंगलसूत्र की स्पेशल रेंज की शुरुआत करीब 30 हजार से है। साथ ही स्पेशल एग्जीबीशन में अतिरिक्त स्टॉक के तहत डायमंड अंगूठी 5700 से और डायमंड सेट 60 हजार से शुरू है। वहीं, आवेग मेहरोत्रा, ओनर डीडिवास ने बताया कि करवाचौथ पर हम लोग ज्वेलरी पर 100 फीसदी मेकिंग ऑफ दे रहे हैं यानि कस्टमर को बनवाई नहीं देनी होगी। इसके अलावा स्पेशल कलेक्शन के तहत डायमंड पेंडेंट, अंगूठी और ईयररिंग की शुरुआत 10 हजार से है।

हाथ में पहने जाने वाले मंगलसूत्र इस वक्त ट्रेंड में हैं, जो ब्लेसलेट की तरह होते हैं। इसकी शुरुआत 25 हजार रुपए से होती है। इसके अलावा चेन, सेट व चोकर आदि भी आये हैं।

-शालिनी अग्रवाल, ओनर हंसिनी ज्वेल्स, महानगर

करवाचौथ पर स्पेशल एग्जीबिशन लगाई है, जिसमें डायमंड ज्वेलरी शामिल है। इसके अलावा बैंगल, चेन और मंगलसूत्र के स्पेशल कलेक्शन बनवाये हैं।

-अंकुर आनंद, एमडी, एचएसजे

करवाचौथ में चाट और स्नैक्स संग मेहंदी का इवेंट है। ऑफर के तहत गोल्ड क्वाइन, कैश बैक और सिल्वर बतौर गिफ्ट दे रहे हैं। इसबार अच्छी खरीदारी की उम्मीद है।

-संजय चावला, डायरेक्टर पंजाब ज्वेलर्स एंड संस

करवाचौथ के अवसर पर मेकिंग पर सौ फीसदी छूट दी जा रही है। साथ ही डायमंड का स्पेशल कलेक्शन मंगवाया गया है।

-आवेग मेहरोत्रा, ओनर, डीडिवास