लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी में रविवार को चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाई गई। कुलपति प्रो। आलोक कुमार राय ने विवि परिवार के साथ उनकी भव्य मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद चंद्रशेखर छात्रावास में स्थित मूर्ति पर पुष्प अर्पण कर पुन: नमन किया। कुलपति ने पूरे परिसर का भ्रमण करते हुए उनके जीवन पर आधारित घटनाओं पर चर्चा की। मौके पर सांस्कृतिकी की निदेशिका प्रो। मधुरिमा लाल के निर्देशन में छात्रावास की छात्राओं ने चंद्रशेखर आजाद के जीवन पर आधारित घटनाओं का मंचन करते हुए देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किया। मुख्य आकर्षण यह रहा कि सभी प्रस्तुतियां स्वरचित थीं। प्रो। आलोक कुमार राय ने आजाद के आदर्श जीवन का उदाहरण देते हुए सभी विद्यार्थी एवं शिक्षकों में अपने जीवन में देश भक्ति को सृजित करने का आदेश दिया।

शिक्षकों का हुआ सम्मान

कार्यक्रम के दौरान यूनिवर्सिटी के शिक्षकोंं को उत्कृष्ट सांस्कृतिकी योगदान के लिए शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र वं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सम्मान प्राप्त करने वाले शिक्षकों में प्रो। बबीता जयसवाल, डॉ। किरण डंगवाल, डॉ। आरके यादव, डॉ। भुवनेश्वरी, डॉ। सुनीता श्रीवास्तव, डॉ। वैशाली सक्सेना, डॉ। मानिनी श्रीवास्तव, डॉ। अर्चना शुक्ला, डॉ। श्यामलेश, डॉ। कुसुम यादव, डॉ। अमृता श्रीवास्तव एवं डॉ। रवि कुमार शामिल रहे। समारोह में वरिष्ठ प्रो। विभूति राय, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो। पूनम टंडन, मुख्य अभिरक्षक प्रो। अनूप कुमार सिंह, रजिस्ट्रार डॉ। विनोद सिंह, महेंद्र अग्निहोत्री, आईक्यूएसी की निदेशिका प्रो। संगीता साहू, सभी हॉस्टल की प्रोवोस्ट, संकायाध्यक्ष मौजूद रहे।

एलयू ने जारी किया बीएससी एग्रीकल्चर की मेरिट लिस्ट

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने रविवार को स्नातक प्रवेश परीक्षा सत्र 2023 24 के तहत बीजेएमसी, बीएससी एग्रीकल्चर व बीईएलएड की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। प्रवेश समन्वयक प्रो पंकज माथुर के मुताबिक तीनों कोर्स में ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए च्वाइस फिलिंग 25 जुलाई से 27 जुलाई के बीच होगी। स्टूडेंट्स एलयू की वेबसाइट के एडमिशन पेज के तहत च्वाइस फिलिंग ऑप्शन में जाकर अपनी लागइन आईडी से च्वाइस फिलिंग कर दें। 27 जुलाई के बाद किसी भी कैंडीडेट पर विचार नहीं किया जाएगा जिसने कोर्स के तहत च्वाइस फिलिंग नहीं की होगी। ऑनलाइन चॉइस फिलिंग प्रक्रिया की पूरी डिटेल एलयू की वेबसाइट के एडमिशन पेज पर उपलब्ध है।