लखनऊ (ब्यूरो)। ऐशबाग से जुड़े इलाकों में रहने वाले लोगों को प्रॉपर बिजली सप्लाई नहीं मिल पा रही है। इसकी वजह से उन्हें खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह लालकुआं समेत कई इलाकों में लो वोल्टेज की भी समस्या है। जिससे घरों में रखे इलेक्ट्रानिक उपकरणों के फुंकने का खतरा मंडरा रहा है। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द समस्या को दूर किया जाए ताकि उन्हें राहत मिल सके।

तीन दिन से दिक्कत बढ़ी

ऐशबाग के अंतर्गत आने वाले एरिया रामनगर, पोले खेड़ा, खजुहा समेत कई इलाकों में पिछले तीन-चार दिन से बिजली संकट की स्थिति सामने आ रही है। दो दिन पहले तो लोगों को रात भर बिजली संकट का सामना करना पड़ा था। इसके बाद स्थिति में कुछ सुधार तो हुआ लेकिन रविवार को भी दो से तीन बार ट्रिपिंग की समस्या सामने आई। लोगों की माने तो 30-30 मिनट के लिए लाइट गई। दोपहर में बिजली जाने से खासी परेशानी भी हुई।

मोटर तक नहीं चल पाती

लालकुआं एरिया में रहने वाले लोगों की माने तो कई दिन से लो वोल्टेज की समस्या सामने आ रही है। सुबह के वक्त वोल्टेज लो होने के कारण पानी की मोटर तक चल नहीं पाती है, जिसकी वजह से लोगों को पेयजल संकट का भी सामना करना पड़ता है। इसी तरह इंदिरानगर के भी कई इलाकों में लो वोल्टेज की समस्या सामने आ रही है। आशियाना के भी कुछ हिस्से में लो वोल्टेज की समस्या देखने को मिल रही है।

आज यहां नहीं आएगी बिजली

विधानसभा मार्ग से जुड़े फीडरों पर सोमवार को मेंटीनेंस का कार्य कराए जाने के कारण मॉडल हाउस, नजरबाग, फूलबाग, मकबूलगंज, कैंट रोड, शिवाजी मार्ग समेत कई इलाकों में सुबह 10.30 से 13.30 तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसी तरह ऐशबाग पर आउटगोइंग फीडरों पर मेंटीनेंस और पेड़ों की टहनियों की छंटाई का कार्य कराया जाएगा। इसकी वजह से पीली कॉलोनी, गुड शेड रोड, शास्त्री नगर, रामनगर, कुंडरी रकाबगंज एवं बाजार खाला एरिया में सुबह 11.30 से 13.30 तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। यह जानकारी अधिशासी अभियंता ऐशबाग ने दी।