लखनऊ (ब्यूरो)। बारिश भले ही थम गई हो लेकिन ज्यादातर इलाकों में अभी आफत बरकरार है। जिन इलाकों में ड्रेनेज सिस्टम नहीं है, वहां पर हालात बेहद खराब हैैं। गलियों में पानी भरा होने से लोग घरों में कैद हैैं। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द जलनिकासी के इंतजाम कराए जाएं, जिससे उन्हें राहत मिल सके। वहीं दूसरी तरफ, बारिश की वजह से कई वार्डों की रोड्स भी उखड़ गई हैं, जिससे हादसे होने का खतरा बढ़ गया है।

हुई थी झमाझम बारिश

रविवार रात से लेकर सोमवार दोपहर तक झमाझम बारिश हुई थी। एक ही दिन में 109 एमएम से अधिक बारिश होने के कारण प्रमुख मार्गों से लेकर गली मोहल्लों में हर तरफ पानी भर गया था। आनन-फानन में जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों को रोड पर उतरकर हालात संभालने पड़े थे। बारिश रुकने के बाद जिन इलाकों में ड्रेनेज सिस्टम था, वहां तो हालात कुछ सामान्य हो गए, लेकिन जहां पर नाले-नालियों की प्रॉपर व्यवस्था नहीं है, वहां पर जलभराव की स्थिति अभी चिंताजनक बनी हुई है।

इन इलाकों में भरा है पानी

फैजाबाद रोड स्थित घनी आबादी वाली दयाल रेजीडेंसी कॉलोनी की बात की जाए तो यहां पर हालात बेहद खराब हैैं। हर बारिश की तरह इस बार भी कॉलोनी में हर तरफ पानी भरा हुआ है। रोड्स के पानी से लबालब होने के कारण लोग घरों में कैद हो गए हैैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि हर बार यही हालात होते हैैं, इसके बावजूद निगम प्रशासन की ओर से जलनिकासी के लिए कोई इंतजाम नहीं किए जा रहे है्। अब कॉलोनी तो नगर निगम एरिया में है, इसके बावजूद जिम्मेदारों की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

यहां भी जलभराव की समस्या

इस्माइलगंज सेकंड के अंतर्गत आने वाले इलाकों वासुदेव नगर, कल्याणी विहार, सनातन नगर, शंकर विहार, पंचवटी कॉलोनी, स्वप्नलोक कॉलोनी, शिवपुरी, तिवारीगंज, गहमर कुंज, आदर्श नगर इत्यादि में भी जलभराव की समस्या देखने को मिली है। इन इलाकों में भी जलनिकासी के कोई प्रॉपर इंतजाम नहीं है। परिणामस्वरूप लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों की मांग है कि कई बार जलनिकासी व्यवस्था बेहतर किए जाने की मांग की गई लेकिन नतीजा सिफर रहा। वहीं, सरोजनीनगर एरिया के अंतर्गत भी कई इलाकों में जलभराव की समस्या बनी हुई है।

कई जगह रोड्स भी उखड़ीं

भारी बारिश के कारण 1090 चौराहे के पास रोड धंस गई थी। यहां तो आनन-फानन में रोड मेंटीनेंस का काम करा दिया गया। जिसकी वजह से मंगलवार को यहां से ट्रैफिक गुजरा। वहीं दूसरी तरफ शहीद पथ के पास भी रोड धंसी हुई है। इसी तरह इंदिरानगर, गोमतीनगर, आलमबाग, कलेवा, फैजुल्लागंज के श्यामविहार, प्रीतीनगर, उतरेठिया, सरोजनीनगर एरिया में भी रोड्स को खासा नुकसान हुआ है। लोहिया चौराहा, गोमतीनगर चौराहा समेत कई प्वाइंट्स पर रोड्स के ऊपर बजरी फैली हुई है। जिसके कारण वाहन सवारों को यहां से गुजरने के दौरान खासी सावधानी बरतनी पड़ रही है। जरा सी चूक उन पर भारी पड़ सकती है।

बारिश के बाद मेंटीनेंस

चूंकि अभी बारिश होने की पूरी संभावना है। इस वजह से निगम प्रशासन की ओर से बारिश के पूरी तरह से रुकने के बाद ही रोड मेंटीनेंस का काम कराया जाएगा। जहां पर नई रोड्स के निर्माण की जरूरत होगी, वहां का प्रस्ताव तैयार कराकर सदन की अगली बैठक में रखा जाएगा। सदन से स्वीकृति मिलने के बाद ही नई रोड्स का निर्माण शुरू कराया जाएगा।

अतिक्रमण पर फोकस

निगम प्रशासन की ओर से अब नाले-नालियों पर हुए अवैध कब्जों को हटाने के लिए फोकस किया जा रहा है। इसके लिए वार्डवार सर्वे कराया जाएगा और देखा जाएगा कि नाले-नालियों का स्टेटस क्या है। अगर किसी नाले या नाली पर अवैध निर्माण मिलता है तो उसे हटाने के लिए कवायद की जाएगी। दरअसल, गली-मोहल्लों में होने वाले जलभराव की प्रमुख वजह नाले-नालियों पर रैैंप इत्यादि का निर्माण कराया जाना है। कई वार्डों में तो नाले-नालियों पर स्थाई रूप से निर्माण करा लिया गया है। ऐसे में जब बारिश होती है तो गली-मोहल्लों में जलनिकासी एक बड़ा चैलेंज बन जाता है। परिणामस्वरूप जनता को जलभराव का सामना करना पड़ता है।

ताकि इलाकों में न फैलें संक्रामक बीमारियां

बारिश के बाद संक्रामक बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया को फैलने से रोकने के लिए निगम प्रशासन की ओर से कवायद शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने जोनवार कई इलाकों का निरीक्षण किया और कई बिंदुओं पर निर्देश जारी किए,

फॉगिंग के निर्देश

नगर आयुक्त ने जोन आठ के सेक्टर एन का निरीक्षण किया। यहां जलभराव की समस्याओं का समाधान करने के बाद एंटी लार्वा का छिड़काव और फॉगिंग कराये जाने के निर्देश एसएफआई को दिए गए। इसके साथ ही जोन कार्यालय जोन आठ में उन्होंने बैठक भी की। जिसमें डेंगू व अन्य संक्रामक बीमारियों के प्रकोप व इससे बचाव से जुड़े बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। नगर आयुक्त की ओर से पार्षदों से अपने अपने क्षेत्र में वृहद रूप से एंटी लार्वा का छिड़काव कराये जाने की अपील की गई।

जलनिकासी पर फोकस

नगर आयुक्त ने बताया कि जिन इलाकों में जलभराव की समस्या सामने आई है, वहां पर जलनिकासी के ठोस इंतजाम कराए जा रहे हैैं। जिससे दोबार इन इलाकों में जलभराव की समस्या सामने न आए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने नाले-नालियों के ऊपर अतिक्रमण कर रखा है, वे लोग स्वत: ही कब्जे हटा लें अन्यथा नगर निगम टीम की ओर से एक्शन लिया जाएगा।