लखनऊ (ब्यूरो)। छात्रा बीते 7 अप्रैल को रात 11.30 बजे कॉलेज के प्रोग्राम से वापस हॉस्टल लौट रही थी। तभी कार सवार शोहदे उसे छेड़ने लगे, इस पर छात्रा भागते हुए हॉस्टल अई तो शोहदे उसे हॉस्टल से उठा ले जाने की धमकी देते हुए भाग गए।

एक्शन नहीं, पीड़ित को बुलाया थाने

इस पूरे मामले में छात्रा ने दो दिन बाद 9 अप्रैल को चिनहट थाने में शोहदों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई व गाड़ी का नंबर पुलिस को दिया। तब से छात्रा को पुलिस रोजाना थाने बुलाकर पूछताछ कर रही है।

बेहद दहशत में है छात्रा

पीड़िता के मुताबिक, उन लड़कों ने उसे भविष्य में स्कूल जाने पर उठा ले जाने की धमकी दी थी। जिससे वह काफी परेशान है। उसका कहना है कि जब तक लड़के गिरफ्तार नहीं होते, उसका डर दूर नहीं होगा।

3 दिन से होटल में रह रही छात्रा

छात्रा के मुताबिक, बीते तीन दिन से उसके माता-पिता राजधानी आ गए हैं और वह उनके साथ एक होटल में रह रही है। पिता रोज थाने जाते हैं लेकिन वहां से उन्हें टरका दिया जाता है।

पुलिस ने तोड़ा विश्वास

छात्रा के अनुसार उसका प्रथम वर्ष कोरोना के कारण ऑनलाइन क्लास के जरिये पूरा हुआ था। दूसरे साल के लिए वह 2 महीने पहले लखनऊ आई थी। उसे भरोसा था कि लखनऊ में वह सुरक्षित रहेगी। इसी के चलते वह 11 बजे कॉलेज से वापस हॉस्टल जा रही थी। उसका कहना है कि कि जब से उसके साथ ये घटना हुई है, तब से हर पल उसे डर रहता है। पुलिस मदद नहीं कर रही है। लगता है कि मुझे पढ़ाई छोड़कर बनारस जाना होगा।

छात्रा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर शोहदे की तलाश की जा रही है। शनिवार शाम तक दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं। तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।

कासिम आब्दी, एडीसीपी पूर्वी