दो महीने पहले शुरु हुआ सिलसिला

साइबर सेल में नोडल ऑफिसर दिनेश यादव को अनुराग ने बताया कि दो महीने पहले उनके फेसबुक प्रोफाइल पर फिजा नूर नाम की लेडी की फ्रेंड रिक्वेस्ट आईकिसी आम फैन की फ्रेंड रिक्वेस्ट समझकर उन्होंने इसे एक्सेप्ट कर लियाबस इसी के बाद फिजा ने उन्हें 'आई लाइक यूÓ'आई लव यूÓ जैसे मैसेज ोजना शुरू कर दियाअनुराग ने बताया कि उन्होंने इसे इग्नोर कर दियापर, धीरे-धीरे फिजा के मैसेज इश्क से लबरेज होते गयेकुछ समय बाद फिजा ने अपने प्यार का इजहार कर दिया और अनुराग से शादी करने की गुजारिश की

शादीशुदा बताने पर भी जारी रहे मैसेज

अनुराग ने बताया कि उसने फिजा को रिल्पाई किया कि वह शादीशुदा हैपर, इसके बावजूद उसके दिमाग से इश्क का फितूर नहीं उतरा और उसने मैसेज करना जारी रखाइन मैसेज में वह लगातार अनुराग के लिये अपनी बेकरारी का इजहार करती रही और उसे कनाडा बुलाने लगीखिरकार अनुराग ने उसे अनफ्रेंड करते हुए उसे ब्लॉक कर दियाशायद इसकी उमीद फिजा को पहले से ही थी, इसीलिये उसने अनुराग के तमाम फ्रेंड्स को अपना भी फ्रेंड बना लिया था और उसने उन्हें खुद के और अनुराग के बारे में अश्लील बातों मैसेज करने शुरू कर दियेअनुराग के कहने पर उसके दोस्तों ने भी फिजा को अनफ्रेंड करते हुए उसे ब्लॉक कर दिया

क्रियेट कीं फर्जी फेसबुक प्रोफाइल

तमाम अकाउंट्स से ब्लॉक होने पर फिजा ने फिजा कनेडियन के नाम से नयी फेसबुक प्रोफाइल क्रियेट कर ली और अनुराग को मैसेज करना शुरू कर दियाअनुराग ने इस प्रोफाइल को ब्लॉक किया तो इसके बाद उसने कनेडियन प्रिंसेज, प्रिंसेज कनेडियन, नेहा शर्मा नाम की प्रोफाइल क्रियेट कर लीं और मैसेज का सिलसिला जारी रखाअब फिजा के मैसेज अश्लील होते जा रहे थेभद़दी बातों के अलावा उसने अश्लील फोटो भी भेजनी शुरू कर दींइन्हीं से तंग आकर एक्टर अनुराग ने आखिरकार साइबर क्राइम सेल में शिकायत की

वाइफ और होने वाले बच्चे को देती है बददुआएं

अनुराग ने बताया कि फिजा को जब पता चला कि वह शादीशुदा है और उसके घर पहली खुशी आने वाली है, तो वह उसकी वाइफ और होने वाले बच्चे को ही बददुआएं देने लगीइसके अलावा फिजा अनुराग को अपने रईस होने और उसे दूसरी शादी के बाद किसी तरह की भी प्रॉब्लम न होने का भी लालच देती है

पर, कैसे होगी कार्रवाई

इंडिया और कनाडा के बीच किसी तरह की प्रत्यर्पण संधि नहीं हैअगर जांच में फिजा की प्रोफाइल में उसकी कंट्री कनाडा होने की पुष्टि हुई तो साइबर क्राइम सेल कोई कार्रवाई करने में नाकाम साबित होगी

क्या कहते हैं अधिकारी

अनुराग की शिकायत पर जांच की जा रही है कि उसे मैसेज करने वाली लड़की कौन है और उसकी लोकेशन कहां की हैपूरी डिटेल मिल जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी

दिनेश यादव

नोडल ऑफिसर

साइबर क्राइम सेल, नऊ