लखनऊ (ब्यूरो)। रंग-बिरंगी फूलों की अनुपम छटा के बीच सुनहरी यादों के साथ दो दिवसीय गुलदाउदी एवं कोलियस पुष्प प्रदर्शनी का समापन रविवार को पुरस्कार वितरण के साथ समाप्त हुआ। राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान के प्रांगढ़ में लगी प्रदर्शनी में आखिरी दिन पुष्प प्रेमियों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। वहीं, चीफ गेस्ट एलयू वीसी प्रो। आलोक कुमार राय और स्पेशल गेस्ट केजीएमयू ट्रामा सीएमएस डॉ। संदीप तिवारी मौजूद रहे।

अनुसंधान में करेगा सहयोग एलयू

समापन समारोह को संबोधित करते हुए चीफ गेस्ट प्रो। आलोक कुमार राय ने बताया कि प्रकृति के इस मनमोहक वातावरण में आकर मानसिक शांति प्राप्त होती है। एनबीआरआई के साथ मिलकर एलयू पुष्प कृषि क्षेत्र में अनुसंधान कार्य करने की दिशा में आगे सार्थक पहल करेगा तथा संस्थान द्वारा किये शोध कार्यों को आमजन तक पहुंचाने में अग्रणी भूमिका निभाएगा। वहीं, विशिष्ट अतिथि प्रो। संदीप तिवारी ने कहा कि अधिकांश बीमारियों की जड़ तनाव है। ऐसे में इस तरह के आयोजन मानसिक तनाव से बचने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने जीवन रक्षा हेतु सड़क नियमों के पालन के लिए भी लोगों का आवाहन किया। वहीं, संस्थान के निदेशक डॉ। प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप लोगो की वजह से इस प्रदर्शनी का आयोजन सफल बन पाया है।

लोगों की उमड़ी भीड़

फ्लावर शो का आखिरी दिन और रविवार होने के कारण लोगों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। लोग सुबह से प्रदर्शनी देखने के लिए पहुंच, जिसका सिलसिला शाम तक चलता रहा। इस दौरान लोग फूलों की खूबसूरती को निहारते हुए नजर आये। साथ ही, फोटो और सेल्फी का जबरदस्त जोर चला। वहीं, यहां लगे स्टॉलों पर भी जमकर खरीदारी हुई, जिससे दुकानदारों के भी चेहरे खिल उठे। लोगों ने बीज, पौधे समेत आर्गेनिक खाद की खरीदारी सबसे ज्यादा की। इसके अलावा बागवानी को बेहतर करने के टिप्स भी हासिल किए।

इन्होंने जीते सर्वाधिक पुरस्कार

इस वर्ष दिए गए 380 कुल सामान्य पुरस्कारों में रंजीता अग्रवाल कुल 32 पुरस्कारों में 17 प्रथम, 10 द्वितीय तथा 5 सांत्वना जीतकर प्रथम स्थान पर रहीं। ला मार्टिनियर कॉलेज ने कुल 34 पुरस्कार में 16 प्रथम, 8 द्वितीय तथा 10 सांत्वना जीतकर द्वितीय तथा हेड क्वाार्टर, सेंट्रल कमांड, कैंट लखनऊ ने 24 पुरस्कारों में 12 प्रथम, 5 द्वितीय तथा 7 सांत्वना जीतकर तृतीय स्थान पर रहे।