लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। इसी कड़ी में गुरुवार को सैरपुर व सुशांत गोल्फ सिटी में दो अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। इस दौरान निजी विकासकर्ताओं द्वारा स्थल पर विकसित की गयीं सड़कें, नाली, बाउंड्रीवॉल, खंभे, साइट ऑफिस व गेट आदि को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।

6300 वर्गमी। में प्लॉटिंग

प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि दीपक मिश्रा, सूरजपाल रावत, सूरज सिंह व अन्य द्वारा सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम-हसनपुर खेवली में लगभग 6300 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बगैर की जा रही इस अवैध प्लाटिंग के खिलाफ विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में गुरुवार को सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की।

कॉलोनी विकसित हो रही थी

प्रवर्तन जोन-4 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि अमोल कुमार यादव, सुनील कुमार यादव व दिलीप कुमार यादव द्वारा सैरपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत आईआईएम रोड पर ग्राम-पल्हरी में लगभग 15 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य कराते हुए मोती इन्क्लेव नाम से कालोनी विकसित की जा रही थी। जिसके विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। इसके अनुपालन में टीम ने सहायक अभियंता अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम ने अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया।

*******************************************

महापौर बोलीं, किसी भी एरिया में जलभराव न हो

महापौर सुषमा खर्कवाल ने जोनवार बैठक कर जलभराव, वेस्ट कलेक्शन और सफाई व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं को सुना और उनका निस्तारण कराया। महापौर ने यह भी निर्देश दिए कि किसी भी एरिया में जलभराव की समस्या न हो। उन्होंने सबसे पहले कल्याण मंडप महानगर में समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने एक-एक पार्षद की समस्याओं को सुना। पार्षदों की ओर से अधिकांश समस्याएं पेयजल एवं सीवर से संबंधित बताई गईं। जिस पर महापौर ने स्वेज कंपनी के अधिकारियों को समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया। इसके बाद महापौर ने जोन सात में बैठक की। यहां साफ-सफाई, जलभराव, पेयजल इत्यादि की समस्याएं आईं, जिन्हें महापौर ने जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए।