लखनऊ (ब्यूरो)। अलीगंज में तिरुपति ज्वेलर्स शॉप में लूट करने वाले कानपुर के बिल्हौर निवासी हर्ष उर्फ हनी सिंह और समस्तीपुर बिहार निवासी रवि रुद्र शर्मा को को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जेसीपी क्राइम नीलाब्जा चौधरी के अनुसार गुरुवार सुबह पुलिस को दोनों के बारे में जानकारी मिली थी। इसपर 25 पुलिस वालों की टीम ने अलीगंज क्षेत्र में बंधा रोड पर घेराबंदी करके दोनों को दबोच लिया। इन्हें पकडऩे वाली टीम में 2 इंस्पेक्टर, 5 सब इंस्पेक्टर और 18 कांस्टेबल शामिल थे। पकड़े गए बदमाशों के पास से लूट के 5 सोने की चेन, 2 अंगूठी और 2 टॉप्स बरामद किए गए हैं।

कर्मचारी को मारी थी गोली

अलीगंज के कपूरथला में निखिल अग्रवाल के तिरुपति ज्वैलर्स शॉप में 8 दिसंबर को दिनदहाड़े लूट हुई थी। हथियार से लैस 4 बदमाश दोपहर में गोलियां चलाते हुए दुकान में घुसे थे। बदमाशों ने करीब 45 लाख रुपये के जेवर लूटे और दुकान के कर्मचारी श्रवण कुमार को गोली मारकर फरार हो गए थे। बदमाशों को पकडऩे के लिए कई थानों की पुलिस और क्राइम ब्रांच को लगाया गया था।

एक दिन पहले की थी रेकी

पकड़े गये आरोपी हर्ष सिंह ने घटना से एक दिन पहले दुकान में रेकी थी। हर्ष ग्राहक बनकर आया था और अपनी शादी में ज्वेलरी खरीदने की बात कहकर शॉप में ज्वैलरी व कर्मचारियों की रेकी की थी। उसकी तस्वीर एक दिन पहले भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। वारदात के दिन भी वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे।

राहुल व सौरभ है वारदात के मास्टर माइंड

पकड़े गए आरोपी हर्ष उर्फ हनी सिंह व रवि शर्मा के साथ वारदात को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरे राहुल व सौरभ थे। दोनों मूलरूप से बिहार के रहने वाले है। हनी व रवि प्रॉपर्टी का काम करते थे। चारों की मुलाकात करीब दो साल पुरानी है। रवि व हनी दबंग प्रवृत्ति के है लेकिन उनके खिलाफ कोई अपराधिक मामले दर्ज नहीं है। हालांकि लूट में शामिल राहुल सिंह शातिर अपराधी हैं उसके खिलाफ कई मामले दर्ज है। पुलिस का कहना है कि लूट का माल लेकर दोनों बाइक से ही फरार हो गए। उनकी तलाश में बिहार एक टीम भेजी गई गई है।

बुलेट व अपाचे बाइक का यूज

बदमाशों ने घटना के दिन एक बुलेट व अपाचे बाइक का यूज किया था। ज्वेलरी शॉप से चंद कदमों की दूरी पर दोनों बाइक खड़ी कर दी थी और वारदात के बाद चार दोनों बाइक से अलग-अलग दिशा से फरार हुए थे। चारों की मुलाकात गुडंबा के कल्याणपुर इलाके में हुई थी। जहां से बाइक की अदला बदली की गई और फिर राहुल व सौरभ वहां से फरार हो गए थे।

पैसों के लालच में वारदात में हुए थे शामिल

हनी सिंह व रवि शर्मा पैसों के लालच में वारदात में शामिल हुए थे। दोनों का कारोबार चौपट हो गया था। बच्चे की फीस व मेडिकल इमरजेंसी के चलते दोनों लूट की योजना में शामिल हुए लेकिन वारदात को अंजाम देकर राहुल व सौरभ मोटा माल कर फरार हो गए। सूत्रों के मुताबिक लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट उनकी तलाश में थी लेकिन दोनों को एसटीएफ ने दबोचा और फिर अलीगंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया। दोनों की बाइक अभी भी एसटीएफ के पास है।