लखनऊ (ब्यूरो)। शहर के अलग-अलग इलाकों में सोमवार को दो लोगों ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान इंटौजा के अकडरिया कला निवासी काशीराम (50) और कृष्णानगर के गंगाखेड़ा निवासी रामनरेश (45) के रूप में हुई है। दोनों ही मामलों में संबंधित थाना पुलिस जांच में जुट गई है। पहला मामला इंटौजा के अकडरिया गांव का है। पुलिस को शिकायत में अरुण कुमार ने बताया कि उसके पिता काशीराम गांव के एक खेत में स्थित बबूल के पेड़ से फंदा लगा लिया है। वहीं, दूसरे मामले में कृष्णानगर पुलिस को सूचना मिली कि 45 वर्षीय रामनरेश को हॉस्पिटल में मृत लाया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि रामनरेश अपने कमरे में साड़ी से फंदा लगाकर जान दे दी है। बहरहाल, पुलिस दोनों ही मामलों में आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।

स्कूली बस ने स्कूटी चालक को मारी टक्कर, मौत
गाजीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीएन हॉस्पिटल के पास तेज रफ्तार स्कूली बस के टक्कर से स्कूटी चालक की मौत हो गई। हादसा उस दौरान हुआ, जब वह अपनी मां को इंदिरानगर के सेक्टर-19 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में छोड़कर वापस लौट रहा था।

बस चालक पर केस दर्ज
मृतक की पहचान प्रतापनगर निवासी संजू (23) के रूप में हुई है। गाजीपुर पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है। रविकुमार ने बताया कि वह इंदिरानगर के प्रतापनगर में रहता है। सोमवार सुबह छोटा भाई मां को ड्यूटी पर छोड़ने के लिए स्कूटी से गया था। वहां से वापस लौटने के दौरान सीएन हॉस्पिटल के पास आम्रपाली के पास पहुंचा तो हादसा हो गया।

गोमती नदी में मिला युवक का शव
डालीगंज स्थित गोमती नदी में सोमवार को एक युवक का शव उतराता हुआ मिला। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि शव करीब तीन दिन पुराना है। हसनगंज थाना पुलिस ने शव की पहचान करने के लिए आसपास के थानों में सूचित कर दिया है। हालांकि, उसकी पहचान नहीं हो सकी।