लखनऊ (ब्यूरो)। कोरोना के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग लगातार तैयारियों में जुटा हुआ है। जिसके तहत सतर्कता बढ़ाते हुए अब एयरपोर्ट पर आने वाले दो फीसदी यात्रियों की कोविड जांच की जायेगी। टीम द्वारा एंटीजन जांच किया जायेगा। रिजल्ट पॉजिटिव आने पर या लक्षण नजर आने पर सैंपल आरटीपीसीआर के लिए भेजा जायेगा।

होगी यात्रियों की जांच

राजधानी में कोरोना के संभावित संक्रमण के खतरे को देखते हुए विदेश से आने वाले यात्रियों की निगरानी बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट पर सर्दी, जुकाम और बुखार आदि के लक्षण वाले यात्रियों को चिन्हित किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, मौके पर यात्रियों की एंटीजन जांच कराई जाएगी। जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी उनकी आरटीपीसीआर जांच कराई जाएगी। अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जायेगा। इसके अलावा बस अड्डा और रेलवे स्टेशन पर भी टीमें लगाई जाएंगी। अभी लखनऊ में रोजाना लगभग एक हजार लोगों की कोविड जांच हो रही है। इसे बढ़ाने के निर्देश हैं।

जांच टीमें बढ़ाई जा रहीं

सीएमओ डॉ। मनोज अग्रवाल के मुताबिक, कोरोना को लेकर सतर्कता बढ़ाई जा रही है। अभी 29 रैपिड रिस्पांस टीमें जांच कर रही हैं। जल्द ही 52 रैपिड रिस्पांस टीमें तैयार की जा रही हैं। इससे संक्रमितों की पहचान और जांच करना आसान हो जायेगा। जिससे संक्रमण पर काबू पाना आसान होगा। फिलहाल राजधानी में हालात सामान्य है। लोग मास्क पहने, भीड़-भाड़ इलाके में जाने से बचें और वैक्सीन की सभी डोज लगवाएं।