लखनऊ (ब्यूरो)। चौक थाना क्षेत्र के गौतम बुद्धा पार्क में गुरुवार दोपहर शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां तीन दबंगों ने दो युवकों को पेड़ के सहारे रस्सी से बांध कर उनकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान युवकों ने कई बार दबंगों के सामने गिड़गिड़ाते हुए उन्हें छोडऩे की गुहार भी लगाई। बावजूद इसके आरोपियों ने एक न सुनी और उन्हें पीटते रहे। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने पर हड़कंप मच गया। मामला पुलिस तक पहुंचा तो पता चला कि मामला गौतम बुद्धा पार्क का ही है। जिसके बाद पुलिस ने देवरिया कला निवासी मोहम्मद अहदशाम, सीतापुर के बहलोलपुर निवासी मोहम्मद सैफ अली और मुरादाबाद बिलारी के सौरभ सागर को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी।

वीडियो से आरोपियों तक पहुंची पुलिस

गुरुवार दोपहर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में दिख रहा था कि पार्क स्थित एक पेड़ में दो युवकों को बांधा गया था। उन्हें घेरकर कई लोग खड़े थे। वीडियो से पता चल रहा था कि बांधे गए युवकों की पिटाई की जा रही है। सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस को जब यह वीडियो मिला तो पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पूछताछ करने पर पाया गया कि पार्क में लेबर का काम करने वाले तीन युवकों ने इस हरकत को अंजाम दिया है। जिसके बाद उक्त तीनों आरोपियों को पुलिस पकड़कर थाने ले आई और उनके खिलाफ 151 के तहत कार्यवाही की।

कपड़ा चोरी के आरोप में पीटा

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने बताया कि वे पार्क में पिछले कई दिनों से मजदूरी कर रहे हैं। रोजाना की तरह गुरुवार को जब वे काम रहे थे तो उनके कपड़े गायब हो गए। पता चला कि पार्क में आने वाले स्मैकियों ने कपड़ा चोरी किया है। पहले उन दोनों से पूछा गया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। जब सख्ती बरती गई तो दोनों के बताए स्थान पर जब वे गए तो गायब हुए कपड़े बरामद हो गए। बयान दर्ज करने के बाद तीनों के खिलाफ कार्यवाही की गई। वहीं, चौक थाना प्रभारी नागेश उपाध्याय ने बताया कि पीडि़त युवक स्मैक के लती हैं। लेबर ने स्मैक पीने वाले युवकों पर कपड़े चोरी का आरोप लगाकर उनको पेड़ से बांधा था। इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।