लखनऊ (ब्यूरो)। एलयू प्रशासन ने बताया कि आवेदन फीस में कोई बदलाव नहीं किया गया हैं। पिछले साल की तरह इस बार भी सामान्य और ओबीसी वर्ग के कैंडीडेट्स के लिए आवेदन फीस 800 रुपए है। वहीं, एससी व एसटी वर्ग के कैंडीडेंट्स लिए 400 रुपए। यूजी मैनेजमेंट कोर्सेज जैसे बीबीए, बीबीए आईबी, बीबीए-एमएस व बीसीए कोर्सेज आवेदन फॉर्म की फीस अलग होगी। इन कोर्सेज में आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी वर्ग के कैंडीडेट्स के लिए आवेदन फीस 1000 रुपए तय किया गया हैं। वहीं, एससी व एसटी वर्ग के कैंडीडेंट्स लिए 500 रुपए फीस जमा करना होगा।
प्रवेश होंगे केंद्रीयकृत
पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी यूनिवर्सिटी के स्तर पर केंद्रीयकृत प्रवेश कराने की तैयारी है। यूनिवर्सिटी के स्तर पर संचालित प्रक्रिया के माध्यम से ही कॉलेजों में दाखिले लिए जाएंगे। इसके लिए कॉलेजों की सहमति के बाद प्रवेश प्रक्रिया शुरू होंगे। गौरतलब है कि यूनिवर्सिटी की तरफ से इस बार सीतापुर में कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज की भी शुरुआत की जा रही है। यहां छात्रों को रोजगार परख शिक्षा प्रदान करने की शुरुआत होगी।

किस कोर्स में कितनी सीटें
कोर्स सीटे
बीएससी मैथ 480
बीएससी बायो 280
बीकॉम 690
बीकॉम ऑनर्स 180
शास्त्री 25
एलएलबी फाइव इयर 160
बीवीए-बीएफए 93
बीएनवाईएस 50
बीवोक रिनुएबल एनर्जी 25
बीबीए 180
बीबीए आईबी 60
बीबीए एमएस 60
बीबीए टूरिज्म 60
बीसीए 120

यूजी आवेदन फीस पर नजर
वर्ग फीस
सामान्य वर्ग 800 रुपए
ओबीसी वर्ग 800 रुपए
एससी, एसटी 400 रुपए