लखनऊ (ब्यूरो)। नेशनल पीजी कॉलेज ने मंगलवार को ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। काउंसलिंग एक सितंबर से शुरू होकर 20 सितंबर तक चलेगी। इसकी शुरुआत बीए पाठ्यक्रम से होगी। कॉलेज प्रशासन जल्द ही काउंसलिंग संबंधी निर्देश वेबसाइट पर जारी करेगा। नेशनल कॉलेज में 22 अगस्त से यूजी प्रवेश परीक्षाएं चल रही हैं। इसी बीच मंगलवार को काउंसलिंग की तिथियां भी तय कर दी गईं। कॉलेज के प्राचार्य प्रो। देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 12 कॉलेजों में एडमिशन के लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी एसोसिएटेड कॉलेज मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (लुआक्मैट) सहित अन्य सभी कोर्सों की काउंसलिंग होगी। अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथियों पर सभी शैक्षिक अभिलेखों के साथ उपस्थित होना होगा। उन्हें विकल्प भरने का मौका दिया जाएगा इसके बाद मेरिट के आधार पर आवंटन होगा। जल्द ही विस्तृत निर्देश जारी होंगे।

कोर्सवार काउंसलिंग की तिथियां

कोर्स काउंसलिंग डेट

बीए एक, दो, तीन सितंबर

बीकाम छह, सात, आठ सितंबर

बीएससी (पीसीएम) नौ, 10 सितंबर

बीएससी (जेडबीसी, जेडबीए) 12 सितंबर

बीकाम आनर्स, बीएजेएमसी 13 व 14 सितंबर

बीबीए, बीबीए (टूरिज्म), बीबीए (एमएस) 15, 16 सितंबर

बीसीए, बीवाक (साफ्टवेयर डिजाइन एंड ई-गर्वनेंस) 17 से 19 सितंबर

बीवाक बैंङ्क्षकग 20 सितंबर

बीकाम और बीएससी प्रवेश परीक्षा में 88 फीसद उपस्थिति

वहीं, मंगलवार को बीकाम और बीएससी बायो ग्रुप के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। दोनों परीक्षाओं को मिलाकर 3540 स्टूडेंट्स में से 3106 (88 फीसद) उपस्थित दर्ज कराई, वहीं, 434 अनुपस्थित रहे। परीक्षा छूटने के बाद कॉलेज के बाहर जाम लग गया। सुबह की पाली में 11 से 12.30 बजे बीकाम की प्रवेश परीक्षा में 2799 स्टूडेंट्स थे। इसके लिए नेशनल कॉलेज के साथ-साथ एपी सेन गल्र्स इंटर कॉलेज को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परीक्षा के दौरान प्राचार्य प्रो। देवेंद्र कुमार ङ्क्षसह ने केंद्र का निरीक्षण किया। दोपहर की पाली में दो बजे से बीएससी बायो ग्रुप की प्रवेश परीक्षा में 741 के सापेक्ष 583 स्टूडेंट्स शामिल हुए। प्राचार्य ने बताया कि 25 अगस्त को पहली पाली में बीए और दूसरी पाली में बीएससी गणित ग्रुप की प्रवेश परीक्षा होगी।