लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए की ओर से गोमतीनगर में तैयार किया जा रहा यूपी दर्शन पार्क अगले माह से पब्लिक के लिए ओपन कर दिया जाएगा। एलडीए की ओर से इस दिशा में लगभग तैयारियां पूरी कर ली गई हैैं और जो कार्य बचे हुए हैैं, उन्हें इसी महीने पूरा कर लिया जाएगा। एलडीए की ओर से गोमतीनगर में ग्रीन बेल्ट की 16 एकड़ भूमि को खाली कराया गया था। इस जमीन को खाली कराने के बाद ही एलडीए की ओर से यहां पर यूपी दर्शन पार्क का कांसेप्ट लाया गया और इसे डेवलप भी किया गया। इस पार्क को कुछ इस तरह से डेवलप किया जा रहा है कि यहां पर आपको पूरे यूपी की छवि देखने को मिलेगी। यहां पर जो भी कलाकृतियां और धरोहरों के मॉडल्स तैयार किए जा रहे हैैं, वे वेस्ट से बने हुए हैैं। यहां पर आपको ताजमहल, राम मंदिर, झांसी का किला समेत लखनऊ की प्राचीन पहचान रूपी इमारतों के मॉडल नजर आएंंगे।

फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की सुविधा

एलडीए की ओर से यूपी दर्शन पार्क में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की भी सुविधा दी जाएगी। जिससे यहां आने वाले लोग लजीज व्यंजनों का भी स्वाद ले सकेंगे। इस रेस्टोरेंट को शानदार तरीके से डिजाइन भी किया गया है। जिससे जो भी लोग यहां पर आएं, वो पल उनके लिए यादगार रहें। इसके साथ ही चारों तरफ स्पेशल लाइटिंग की भी व्यवस्था रहेगी, जो यूपी दर्शन पार्क की सुंदरता को और भी ज्यादा बढ़ा देगी।

अभी टिकट के रेट तय नहीं

अभी टिकट के रेट तय नहीं हैं, लेकिन इतना साफ है कि यूपी दर्शन पार्क में एंट्री के लिए टिकट व्यवस्था रखी जाएगी। इसके रेट भी जल्द ही तय किए जाएंगे। हालांकि, जो भी रेट रहेंगे, वो पब्लिक की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही तय किए जाएंगे, जिससे अधिक से अधिक लोग इस पार्क में आकर यहां की खूबसूरती को देख सकें।

सुरक्षा के भी इंतजाम

इस पार्क में सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम रहेंगे, जिससे यहां आने वाली पब्लिक को सेफ माहौल मिल सके। इसके साथ ही साफ-सफाई के लिए भी टीमें तैनात रहेंगी और जगह-जगह पर डस्टबिन लगाए गए हैैं, जिससे पब्लिक इधर-उधर वेस्ट न फेंक सके।

हमारा प्रयास यही है कि अगले माह से यूपी दर्शन पार्क को पब्लिक के लिए खोल दिया जाएगा। इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैैं।

डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, वीसी, एलडीए