मतदाता जागरुकता अभियान से पब्लिक को किया अवेयर

LUCKNOW:

मतदान जागरुकता अभियान के तहत मंगलवार को दारूल उलूम फरंगी महल, ईदगाह में एक वोटर्स जागरुकता अभियान शुरू किया गया जिसमें विभिन्न धमरें के धर्मगुरुओं ने पब्लिक से वोट देने की अपील की। इस अभियान में इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, देव्यागिरी महंत मनकामेश्वर मठ मंदिर, गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने संयुक्त रूप से पूरे प्रदेश की अवाम से अपील की। धर्मगुरुओं ने कहा कि लोगों को धर्म की बुनियाद पर नहीं बल्कि ये देख कर कि कौन-सा उम्मीदवार देश,प्रदेश और उनके इलाके की तरक्की के लिये काम करेगा, उसको वोट दें। जो उम्मीदवार समाज को बांटने की बात कहे और धर्म के आधार पर लड़ाने की कोशिश करे उसकी बातों की तरफ अवाम ध्यान न दें बल्कि, देश की सेक्यूलरिज्म और गंगा जमुनी तहजीब को मजबूत करने के लिये सब धमरें के मानने वाले बढ़-चढ़ कर मतदान करके लोकतंत्र को मजबूत करें।

युवा जरूर करें मतदान

मतदान जागरुकता अभियान में नौजवानों को वोट करने व मतदान को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाने की अपील की। युवा देश का निर्माता होता है इसलिए उसके वोट की अहमियत ज्यादा होती है। इस अवसर पर भारी संख्या में विभिन्न धर्मो के लोग मौलाना नईमुर्रहमान सिद्दीकी, मौलाना सूफियान निजामी, जगदीश गुप्ता, उपमा पाण्डेय, पूनम, अजय तिवारी, प्रेम तिवारी, आदि ने शिरकत की।